एक मकान में बसेगा पूरा City, सड़कों पर नहीं दौड़ेंगी गाड़ियां, Saudi Arab बना रहा रेगिस्तान में चलता-फिरता 'महल'

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2025 - 12:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क। सऊदी अरब ने अपने 'नियोम मेगासिटी' के निर्माण की तसवीरें साझा की हैं जो करीब 500 अरब डॉलर की लागत से रेगिस्तान में बसाया जा रहा है। यह प्रोजेक्ट सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का ड्रीम प्रोजेक्ट है और उम्मीद जताई जा रही है कि यह शहर 2034 तक तैयार हो जाएगा। अब तक 130 मिलियन क्यूबिक मीटर से ज्यादा मिट्टी हटाई जा चुकी है और कंस्ट्रक्शन साइट पर 4,000 ट्रक और 500 से ज्यादा मजदूर काम कर रहे हैं।

PunjabKesari

 

'द लाइन' इमारत: एक इमारत में बसेगा पूरा शहर

नियोम शहर का सबसे खास हिस्सा होगा 'द लाइन' नामक इमारत जो दुनिया की अब तक की सबसे लंबी इमारत होगी। इस इमारत के अंदर ही नियोम शहर बसाया जाएगा। इसके चीफ प्रोजेक्ट ऑफिसर रॉबर्टो पेनो के मुताबिक, 'द लाइन' के निर्माण का काम कई चरणों में किया जाएगा और भविष्य में इस शहर में 9 मिलियन लोग रह सकते हैं।

PunjabKesari

 

इमारत की छत से दिखेगा लाल सागर

'द लाइन' को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यहां से आप आसानी से लाल सागर का दृश्य देख सकते हैं। इसके अलावा स्टेडियम और मरीना का मजा भी लिया जा सकेगा। इस इमारत के ऊपर पहुंचने के लिए केवल 1-2 लिफ्ट की सवारी करनी होगी और आप 350 मीटर की ऊंचाई पर पहुंच जाएंगे। यहां से लाल सागर का दृश्य भी देखा जा सकेगा।

PunjabKesari

 

शहर में नहीं चलेंगी गाड़ियां

नियोम शहर की खास बात यह है कि यहां पर गाड़ियां नहीं चलेंगी। यह शहर बिना सड़कों और कारों के 90 प्रतिशत नवीकरणीय ऊर्जा पर चलेगा। यहां पर 80,000 रेजिडेंशियल यूनिट, 9,000 होटल, रिटेल स्पेस, स्कूल, पुलिस स्टेशन और फायर स्टेशन होंगे। साथ ही 2034 में सऊदी अरब में फीफा वर्ल्ड कप आयोजित करने के लिए एक स्टेडियम भी बनेगा।

 

PunjabKesari

 

साथ ही यहां की 95 प्रतिशत जमीन को प्राकृतिक रूप से संरक्षित रखा जाएगा। इस शहर का मुख्य उद्देश्य जीवन की गुणवत्ता और स्थिरता को बढ़ावा देना है और हर किसी के लिए 5 मिनट के भीतर सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। यह प्रोजेक्ट सऊदी अरब का सबसे महत्वाकांक्षी और अनोखा प्रोजेक्ट है जो आने वाले वर्षों में पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News