ग्वाटेमाला : पुल से नीचे गिरी यात्रियों से भरी बस, अब तक 51 लोगों की मौत
punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2025 - 11:40 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_23_40_13463030510.jpg)
इंटरनेशनल डेस्क : ग्वाटेमाला की राजधानी के बाहरी इलाके में सोमवार को एक बस के पुल से नीचे गिर जाने के कारण कम से कम 51 लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अग्निशमन सेवा के प्रवक्ता एडविन विलाग्रान ने बताया कि कई वाहनों की टक्कर के कारण बस पुल से नीचे गिर गई। बस 115 फुट नीचे नाले में गिर गई। राष्ट्रपति बर्नार्डो अरेवालो ने घटना को लेकर संवेदना व्यक्त की और एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है।