सऊदी अरब ने हज यात्रा में किए बड़े बदलाव, तीर्थयात्रियों के साथ बच्चों की एंट्री भी बैन
punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2025 - 01:05 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_12_45_567932570hajj.jpg)
Riyadh: सऊदी अरब सरकार ने हज 2025 के लिए नए नियम लागू किए हैं, जिनके तहत अब तीर्थयात्रियों के साथ बच्चों को हज यात्रा पर ले जाने की अनुमति नहीं होगी । हज और उमराह मंत्रालय ने कहा कि यह फैसला बच्चों की सुरक्षा और हज यात्रा के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से लिया गया है।
हज 2025 के लिए नए नियम
- तीर्थयात्रियों के साथ बच्चे हज यात्रा में शामिल नहीं हो सकेंगे।
- प नए यात्रियों को उन लोगों की तुलना में प्राथमिकता दी जाएगी, जिन्होंने पहले हज कर लिया है।
- तीर्थ स्थलों पर भीड़ नियंत्रण के लिए आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जाएगा।
- शिविरों, रास्तों और रहने की व्यवस्थाओं को अधिक आरामदायक और सुगम बनाया जाएगा।
- तीर्थयात्रियों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए सख्त मानक अपनाए जाएंगे।
सरकार का कहना है कि इन उपायों से हज यात्रा के दौरान भीड़भाड़ को नियंत्रित करने, तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और यात्रा को सुविधाजनक बनाने में मदद मिलेगी। हज इस्लाम का एक पवित्र कर्तव्य है, जिसे हर सक्षम मुसलमान को * जीवन में कम से कम एक बार पूरा करना होता है। यह तीर्थयात्रा सऊदी अरब के मक्का शहर में होती है, जहां तीर्थयात्री काबा की परिक्रमा करते हैं। सऊदी सरकार का उद्देश्य इन नए नियमों के जरिए हज यात्रा को *सुरक्षित, सुविधाजनक और व्यवस्थित बनाना है।