शाहबाज को पाक प्रधानमंत्री बनाने के विरोध में इस मंत्री ने जताया विरोध

punjabkesari.in Thursday, Aug 03, 2017 - 04:46 AM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के कानून मंत्री राना सनाउल्लाह खान ने मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री बनाने और राष्ट्रीय संसद में भेजे जाने संबंधी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) की मंशा पर यह कहते हुए विरोध जताया है कि पार्टी का यह कदम राजनीतिक और कानूनी आधार पर न्यायोचित नहीं है।

सनाउल्लाह ने दावा किया कि पार्टी नेतृत्व ने इस मामले में गंभीरता से विचार-विमर्श करने का वायदा किया था। उन्होंने कहा कि अगर शाहबाज पार्टी की चुनावी प्रक्रिया के तहत प्रधानमंत्री पद के लिए निर्वाचित होते हैं तो पार्टी का ध्यान विकास के मुद्दे से हटकर विधानसभा चुनाव की तरफ केंद्रित हो जाएगा।

अंतरिम प्रधानमंत्री के खिलाफ बंद हो चुकी है भ्रष्टाचार की जांच
पाकिस्तान की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई ने प्राकृतिक गैस के आयात एवं वितरण के 220 अरब रुपए के अनुबंध में कथित भूमिका को लेकर पाकिस्तान के अंतरिम प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी के खिलाफ जांच पिछले साल दिसम्बर महीने में बंद कर दी थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News