सैन फ्रांसिस्को शिक्षक यूनियन की ट्रंप पाठ योजना

punjabkesari.in Thursday, Nov 17, 2016 - 01:28 PM (IST)

सैन फ्रांसिस्को:अमरीका में सैन फ्रांसिस्को के सरकारी स्कूलों ने एक कक्षा पाठ योजना की पेशकश की है जिसने निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक एेसा जातिवादी और लैंगिकवादी(सेक्सिट)शख्स कहा है जो जातिवाद और लैंगिक भेदभाव को बढ़ावा देकर राष्ट्रपति बने हैं।   


शहर के शिक्षकों का प्रतिनिधित्व करने वाली यूनियन ने योजना को अपनी वेबसाइट पर पोस्ट किया है और ईमेल संवाद पत्र के माध्यम से इसे 6,000 से ज्यादा सदस्यों को बांटा है।स्कूल डिस्ट्रिक में 57,000 से ज्यादा छात्र हैं।यह अस्पष्ट है कि मिशन हाई स्कूल के एक शिक्षक द्वारा तैयार की योजना का पालन कितने शिक्षकों ने किया है,लेकिन एेसा लगता है कि नगर शिक्षा अधिकारियों ने इसे मौन समर्थन दिया है।

स्कूल जिला प्रवक्ता जी क्लीथ ने कहा कि योजना वैकल्पिक है और औपचारिक पाठ्यक्रम का हिस्सा नहीं है।उन्होंने एक बयान में कहा कि शिक्षकों को पाठ बनाने का काम सौंपा गया है जो कैलिफोर्निया के मानकों, छात्रों के सामाजिक और भावनात्मक कल्याण को दर्शाए और स्कूल समुदाय को सुरक्षित करे।इस बयान में पाठ योजना की न सराहना की गई है और न ही निंदा की गई है।सैन फ्रांसिस्को में रिपब्लिकन पार्टी ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कैलिफोर्निया की आरएनसी कमेटीवूमेन हरमीत ढिल्लों ने कहा कि यह हर स्तर पर अनुपयुक्त है।यह अनुपयुक्त अभियान है जो अनुचित तरीके से न सिर्फ नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के अभियान को बुरा बताएगा बल्कि उनको वोट देने वाले सभी लोगों की भी गलत छवि पेश करेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News