अमेरिका: सैन फ्रांसिस्को में इजराइली दूतावास की इमारत में घुसे 70 फिलीस्तीनी प्रदर्शनकारी गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Jun 04, 2024 - 11:50 AM (IST)

न्यूयार्कः अमेरिका के  सैन फ्रांसिस्को में इजराइली वाणिज्य दूतावास की इमारत की लॉबी में घुसे फलस्तीनी समर्थक प्रदर्शनकारियों को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया। हालांकि, यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया कि कितने लोगों को गिरफ्तार किया गया, लेकिन ‘एसोसिएट प्रेस' के संवाददातओं ने पुलिस को लगभग 50 लोगों को अपने साथ ले जाते हुए देखा। अधिकारी उन्हें पुलिस वैन में बैठाकर वहां से ले गए।

 

🚨🇺🇸SAN FRANCISCO POLICE ARREST 70 PRO-PALESTINIAN PROTESTERS

Police claimed this was for trespassing at the Israeli consulate in San Francisco.

The protesters opposed Israel's actions in Gaza and refused to leave the building.

The International Jewish Anti-Zionist Network… pic.twitter.com/X0UNED8eKs

— Mario Nawfal (@MarioNawfal) June 4, 2024

सोमवार को फिलीस्तीनी समर्थक प्रदर्शनकारियों का एक समूह इमारत में घुस गया और कई घंटों तक वहां रहा। प्रदर्शनकारियों ने इमारत के मुख्य द्वार पर इजराइल-हमास युद्ध को रोकने का आह्वान करते हुए पोस्टर लगाए। सैन फ्रांसिस्को पुलिस विभाग ने एक बयान में कहा कि पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को कई बार चेतावनी दी और उन्हें वहां से चले जाने को कहा, लेकिन इसके बाद वे आगे बढ़ते रहे, जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया।

PunjabKesari

इजराइल के महावाणिज्यदूत मार्को सेरमोनेटा ने कहा कि प्रदर्शनकारी सुबह करीब नौ बजे ‘फाइनेंशियल डिस्ट्रिक' की इमारत के पास एकजुट हुए, लेकिन वाणिज्य दूतावास के कार्यालयों में प्रवेश नहीं कर सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News