दुनिया की सबसे बड़ी सुरंग मिली, खुले चौंकाने वाले राज  (pics)

punjabkesari.in Thursday, Jan 18, 2018 - 05:17 PM (IST)

मैक्सिको सिटीः गोताखोरों के एक समूह ने पूर्वी मैक्सिको में दुनिया की सबसे लंबी जलमग्न सुरंग खोजी है जिससे कई  चौंकाने वाले राज खुले हैं। यह सुरंग 347 किलोमीटर लंबी है। इस खोज के बाद मैक्सिको के आसपास के क्षेत्रों में विकसित हुई प्राचीन माया सभ्यता के बारे में और जानकारी प्राप्त हो सकती है।
PunjabKesari
दक्षिणपूर्वी मेक्सिको में स्थित युकाटन प्रायद्वीप में पानी के नीचे स्थित सुरंग ढूंढ़ने के लिए ग्रैन एक्युफेरो माया (जीएएम) अभियान चलाया जा रहा था। इसी के तहत सैक एकटन नामक सुरंग की खोज हुई है। शुरुआत में इस सुरंग की लंबाई 263 किमी मापी गई थी।तुलुम में स्थित जलमग्न सुरंगों की श्रृंखला डॉस ओजोस से जोड़ने पर इसकी लंबाई करीब 347 किमी हो गई।
PunjabKesari
जीएएम के निदेशक गुलेरमो डी एंडा ने कहा, "इस खोज के बाद स्पेन के कब्जे में आने से पहले माया सभ्यता की उत्कृष्ट परंपरा और संस्कृति का पता लगाया जा सकता है। इसके अतिरिक्त उस काल में बसाई गई बस्तियों और तीर्थस्थलों की जानकारी भी मिल सकती है।" मालूम हो कि माया सभ्यता के सबसे अधिक अवशेष युकाटन प्रायद्वीप में ही पाए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News