नहीं चाहिए रेयान का समर्थन, मुझे इसकी परवाह नहीं :ट्रंप

punjabkesari.in Wednesday, Oct 12, 2016 - 03:37 PM (IST)

वॉशिंगटन: महिलाओं के बारे में भद्दी टिप्पणी से नाराज कई रिपब्लिकन सदस्यों के डोनाल्ड ट्रंप का साथ छोड़ने के बाद उपेक्षा के शिकार रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ने कहा कि वह ‘‘गैर समर्थन से उकता चुके हैं’’और उन्हें प्रतिनिधि सभा के स्पीकर पॉल रेयान जैसे पार्टी नेताओं के समर्थन की जरूरत नहीं है।  


‘फॉक्स न्यूज’ से 70 वर्षीय रियल इस्टेट कारोबारी ने कहा,‘‘मैं समझता हूं कि हमें समर्थन मिलना चाहिए, लेकिन तथ्य यह है कि पॉल रेयान जैसे शख्सों से समर्थन नहीं चाहते।’’  ट्रंप की यह टिप्पणी एेसे वक्त में आई है जब रेयान ने एक दिन पहले कहा था कि वह ट्रंप का समर्थन करने में रूचि नहीं रखते और इसके बजाय वह कांग्रेस में बहुमत बनाए रखने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। अलबत्ता ट्रंप ने कहा, ‘‘मैं अब गैर समर्थन से थक चुका हूं और अब वाकई में मुझे समर्थन नहीं चाहिए। यह हर वक्त होता है - अगर आप छींक भी मारते हैं तो वे इसे याद कर घोषणा करते हैं। ‘क्या यह अलहदा दर्जे की बेकार बात नहीं है।’ इसलिए मुझे तो उनका समर्थन नहीं चाहिए और मैं उनके समर्थन की परवाह भी नहीं करता।’’ 


ट्रंप ने संकेत दिया कि अगर वह राष्ट्रपति चुने गए तो रेयान अधिक वक्त तक प्रतिनिधि सभा के स्पीकर नहीं रहेंगे।  आत्मविश्वास से लबरेज ट्रंप ने कहा कि वह डैमोक्रेटिक पार्टी की प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन के खिलाफ 8 नवंबर को होने वाले आम चुनाव में जीतेंगे। उन्होंने रेयान को एक ‘‘कमजोर और अप्रभावी नेता’’ करार देते हुए कहा, ‘‘वे वहां होंगे। लेकिन मैं समझता हूं कि रेयान वहां नहीं हो सकते हैं, संभवत: वह अलग पद पर होंगे।’’ट्रंप ने कहा, ‘‘मेरे पास कई महिलाएं आई थीं और उन्होंने मुझसे कहा, ‘मैंने सुना और अपनी जिंदगी में इससे बुरा कुछ नहीं सुना।’ अगर इसकी वजह से आप चुनाव हारते हैं तो इससे बुरा कुछ नहीं होगा।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News