चॉकलेट के सहारे 3 दिन तक जंगल में जिंदा रहा ये बच्चा(Pics)

punjabkesari.in Saturday, Sep 24, 2016 - 12:55 PM (IST)

साइबेरिया: साइबेरिया के जंगल में तीन दिन पहले खोया 3 साल का सेरिन मिल गया है। 72 घंटे तक जंगल में खतरनाक जानवरों के बीच अकेले रहे इस बच्चे ने हिम्मत नहीं हारी। रूस की पुलिस ने इस बच्चे को सुरक्षित ढूंढ़ निकाला है। बच्चे के मिलने की खुशी में गांव में पार्टी का आयोजन किया गया। प्रशासन ने इस बच्चे का दूसरा नाम ‘मोगली’ रखा है। 

रूस के तुवा इलाके के खूट गांव में रहने वाला सेरिन अपने पपी का पीछा करते हुए जंगल में चला गया था। हालांकि पपी तो वापस आ गया, लेकिन बच्चा नहीं लौटा। उसे खोजने के लिए स्थानीय पुलिस रेस्क्यू अभियान चला रही थी। जंगलों में सेरिन की तलाश कर रही पुलिस के साथ उसका चाचा भी मौजूद था और ढूंढने के दौरान उसने उसका नाम पुकारा और सेरिन ने चाचा की आवाज पहचान ली और बोला, ‘चाचा मैं यहां हूं । चाचा ने उसे गोदी उठाकर गले लगाया और सेरिन ने सबसे पहले चाचा से पूछा... मेरी खिलौने वाली कार तो ठीक है ना? सेरिन 3 दिन सिर्फ चॉकलेट खाकर जिंदा रहा जो उसकी पॉकेट में थी। 



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News