रूस ने दुनिया में कहीं भी दागी जाने वाली मिसाइल विकसति की

punjabkesari.in Thursday, Mar 01, 2018 - 06:59 PM (IST)

मास्को : रूस ने एक ऐसी मिसाइल विकसित की है जो ‘दुनिया में कहीं भी पहुंचने में सक्षम’ है और दुनिया भर की रक्षा प्रणालियों को ‘बेकार’ बना देगी। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने संघीय संसद को संबोधित करते हुए शुक्रवार को कहा कि हाइपरसॉनिक या ध्वनि की गति से तेज चलने वाली यह मिसाइल दुनिया में कहीं भी दागी जा सकती है।

इस मिसाइल को रोक पाने की क्षमता यूरोप और एशिया में मौजूद अमरीकी शील्ड में भी नहीं है। पुतिन ने अपने भाषण के दौरान 18 मार्च को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के पूर्व नए हथियारों की रेंज प्रस्तुत की। वह राष्ट्रपति पद के चौथे कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ेंगे।

उन्होंने परमाणु क्षमता से लैस दो हथियार प्रणालियों- क्रूज मिसाइल और मानव रहित पनडुबी का इस दौरान विशेष तौर पर उल्लेख किया। टेलीविजन पर प्रसारित संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में पुतिन ने अपने दो घंटे के भाषण में देशवासियों से दोनों नए हथियारों के नाम के सुझाव देने की अपील की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News