रूस ने युक्रेन युद्ध् रोकने वाली मीडिया रिपोर्ट्स को बताया झूठी अफवाहें, कहा- ट्रंप और पुतिन के बीच नहीं हुई बात, न ही करने का इरादा
punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2024 - 11:36 AM (IST)
International Desk: यूक्रेन में पिछले दो साल से चल रहा युद्ध अब एक गंभीर मोड़ पर है। युद्ध में रूस की लगातार कामयाबी ने पश्चिमी देशों को मजबूर कर दिया है कि वे संघर्ष समाप्त करने के रास्ते तलाशें। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव प्रचार के दौरान यह दावा किया था कि यदि वह फिर से राष्ट्रपति बनते हैं, तो वह 24 घंटों के भीतर यूक्रेन में शांति स्थापित कर सकते हैं। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वह ऐसा कैसे करेंगे।हाल ही में कुछ अंतर्राष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत की थी। कहा जा रहा था कि ट्रंप ने इस बातचीत के दौरान पुतिन से यूक्रेन युद्ध को बढ़ावा न देने का आग्रह किया है।
ये भी पढ़ेंः- पुतिन ने यूक्रेन पर आक्रमण का बनाया बड़ा प्लान, रूस व उत्तर कोरिया के 50 हजार सैनिक हमले को तैयार
इन रिपोर्ट्स में वॉशिंगटन पोस्ट और रॉयटर्स जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों का नाम शामिल था, जिन्होंने अज्ञात सूत्रों के हवाले से यह दावा किया।हालांकि, सोमवार को क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने इस खबर का स्पष्ट खंडन किया। पेसकोव ने कहा कि ये रिपोर्ट्स 'पूरी तरह से झूठ' और 'काल्पनिक' हैं। उन्होंने कहा, "ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई थी," और यह भी स्पष्ट किया कि मीडिया को इस प्रकार की गलत जानकारी से बचना चाहिए, क्योंकि कभी-कभी प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान भी बिना सत्यापित किए खबरें प्रकाशित कर देते हैं।जब पेसकोव से पूछा गया कि क्या पुतिन और ट्रंप के बीच भविष्य में किसी प्रकार के संपर्क की कोई योजना है, तो उन्होंने बताया कि वर्तमान में ऐसी कोई ठोस योजना नहीं है। क्रेमलिन ने इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, और अभी तक इस तरह के संपर्क का कोई आधार नहीं है।
ये भी पढ़ेंः- चीन ने बड़े युद्धपोत के लिए ‘प्रोटोटाइप' परमाणु रिएक्टर का किया निर्माण, बढ़ेगी दुनिया की टेंशन
गुरुवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सार्वजनिक रूप से ट्रंप को उनकी चुनावी जीत पर बधाई दी और उन्हें एक 'बहादुर व्यक्ति' करार दिया। पुतिन ने कहा कि यदि विश्व के कुछ नेता रूस के साथ संवाद बहाल करना चाहते हैं, तो वह इसके खिलाफ नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ट्रंप की रूस के साथ संबंध सुधारने और यूक्रेनी संघर्ष को समाप्त करने की इच्छा काबिले-गौर है। पुतिन ने ट्रंप के एक पुराने हत्या के प्रयास का भी जिक्र किया, जिसमें ट्रंप का साहसिक रवैया उन्हें प्रभावित करने वाला बताया।रूस ने हाल ही में अमेरिका और उसके नाटो सहयोगियों को चेतावनी दी है कि वे यूक्रेन में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से शामिल न हों।
रूस ने स्पष्ट किया कि यूक्रेन में किसी भी नाटो देश की सहभागिता को सीधा युद्ध का हिस्सा माना जाएगा। पुतिन ने पहले ही कहा था कि नाटो की यूक्रेन में भागीदारी रूस के लिए गंभीर चिंता का विषय है और रूस इसे अपने खिलाफ सीधा आक्रामक कदम मानेगा। यूक्रेन युद्ध अब एक निर्णायक मोड़ पर है, और रूस की सैन्य उपलब्धियां पश्चिमी देशों पर दबाव बढ़ा रही हैं कि वे संघर्ष को समाप्त करने के तरीकों पर विचार करें। ऐसे में ट्रंप और पुतिन के बीच संभावित बातचीत और अमेरिकी नीति का रूस के साथ संबंधों पर संभावित असर अंतरराष्ट्रीय राजनीति के लिए महत्वपूर्ण विषय बन चुका है।