"अपराधी" डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी इतिहास में राष्ट्रपति निर्वाचित होने वाले सबसे उम्रदराज शख्स, जानें ये रोचक बातें भी
punjabkesari.in Thursday, Nov 07, 2024 - 08:57 AM (IST)
न्यूयॉर्कः डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी इतिहास में राष्ट्रपति निर्वाचित होने वाले सबसे उम्रदराज शख्स हैं। ट्रंप एक व्यवसायी, रियल एस्टेट कारोबारी और रियलिटी टीवी स्टार से लेकर देश के इतिहास में पहले ऐसे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति हैं जिन्हें अपराधी घोषित किया गया । राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान के दौरान हत्या के दो प्रयासों से बचने के बाद भी ट्रंप (78) मैदान में मजबूती से डटे रहे और अब अमेरिकी मतदाताओं ने उन्हें दूसरा कार्यकाल दिया है। उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी के साथ-साथ कमला हैरिस के कई समर्थकों के सपनों को भी चकनाचूर कर दिया, जो अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय एवं आवास ‘व्हाइट हाउस' में पहली महिला राष्ट्रपति होने का सपना देखते थे।
अमेरिका के तीन सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति
डोनाल्ड ट्रंप - 78 वर्ष, 144 दिन
जो बाइडेन - 78 वर्ष, 61 दिन (20 जनवरी 2021 को राष्ट्रपति बने)
रॉनल्ड रीगन - 69 वर्ष, 349 दिन (20 जनवरी 1981 को राष्ट्रपति बने)
अमेरिका के तीन सबसे युवा राष्ट्रपति
थिओडोर रूजवेल्ट - 42 वर्ष, 322 दिन (1901 में राष्ट्रपति बने)
जॉन एफ. कैनेडी - 43 वर्ष, 236 दिन (1961 में राष्ट्रपति बने)
बिल क्लिंटन - 46 वर्ष, 154 दिन (1993 में राष्ट्रपति बने)
2020 के राष्ट्रपति चुनाव में हार के बाद पद छोड़ने से लेकर 2024 की दौड़ में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नामांकन तक, ट्रंप निरंतर समाचार पत्रों की सुर्खियों और अमेरिकियों के दिमाग पर हावी रहे। उन्होंने नवंबर 2020 के चुनाव के नतीजों को स्वीकार करने से इनकार कर दिया था लेकिन उस समय जो बाइडन राष्ट्रपति निर्वाचित हुए थे। एक स्तब्ध राष्ट्र ने ट्रंप के समर्थकों को छह जनवरी को ‘‘कैपिटल'' (संसद भवन) पर धावा बोलते भी देखा। दंगों, उपद्रव ने अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को बाधित कर दिया, जहां राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों की पुष्टि की प्रक्रिया जारी थी। वर्ष 2024 में राष्ट्रपति पद के लिए तीसरी बार मुकाबले में उतरने के साथ वह कई अभियोगों और आपराधिक मामलों का सामना कर रहे थे तथा न्यूयॉर्क की एक अदालत ने उन्हें दोषी करार दिया।
इस तरह वह किसी अपराध के लिए दोषी ठहराए जाने वाले पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति हैं। ग्रैंड जूरी ने उन्हें व्यावसायिक रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के 34 मामलों में भी दोषी पाया। उस समय बाइडन-हैरिस की प्रचार टीम ने कहा था कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है, जबकि ट्रंप ने इस फैसले को राजनीतिक व्यवस्था में ‘‘धांधली'' का नतीजा बताया। फिर भी, इनमें से कोई भी बात उनके उत्साही समर्थकों को नहीं रोक सकी, जो उनके और उनकी नीतियों के समर्थन में मजबूती से डटे रहे। जुलाई में मिल्वौकी में ट्रंप के लिए यह प्रबल समर्थन पूरी तरह से देखने को मिला, जब हत्या के प्रयास की घटना में बच जाने के बाद उनके कान पर पट्टी बंधी हुई थी, तथा वे लगातार तीसरे चुनाव के लिए राष्ट्रपति पद के लिए पार्टी के नामांकन को औपचारिक रूप से स्वीकार करने को लेकर रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में पहुंचे। पेंसिल्वेनिया में ट्रंप की चुनावी रैली में एक हमलावर द्वारा कई गोलियां चलाए जाने के कारण उनके दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में गोली लग गई थी।
ट्रंप का जीवन व करियर
- 14 जून, 1946 को क्वींस, न्यूयॉर्क में मैरी और फ्रेड ट्रंप के घर पैदा हुए ट्रंप एक सफल रियल एस्टेट डेवलपर हैं।
- ट्रंप पांच भाई बहनों में से चौथे नंबर पर हैं।
- उन्होंने 1968 में पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के ‘व्हार्टन स्कूल ऑफ फाइनेंस एंड कॉमर्स' से वित्त में डिग्री हासिल की।
- वर्ष 1971 में अपने पिता की कंपनी को संभालने के बाद, उन्होंने इसका नाम बदलकर ट्रंप ऑर्गनाइजेशन रख दिया ।
- जल्द ही होटल, रिसॉर्ट, आवासीय और वाणिज्यिक भवन, कैसीनो और गोल्फ कोर्स जैसी परियोजनाओं तक कारोबार का विस्तार किया।
- ट्रंप ने 2004 में ‘द अप्रेंटिस' के साथ रियलिटी टीवी में भी हाथ आजमाया, जिसने उन्हें अमेरिका में घर-घर में मशहूर कर दिया।
3 शादियां और 5 बच्चे
- ट्रंप ने चेक एथलीट और मॉडल इवाना जेलनिकोवा से शादी की, लेकिन 1990 में उनसे तलाक ले लिया। इवाना से उनकी तीन संतानें हैं- डोनाल्ड जूनियर, इवांका और एरिक।
- इसके बाद ट्रंप ने 1993 में अभिनेत्री मार्ला मेपल्स से शादी की, लेकिन 1999 में तलाक हो गया। उनका एक ही बच्चा है, टिफनी।
- ट्रंप की मौजूदा पत्नी मेलानिया एक पूर्व स्लोवेनियाई मॉडल हैं, जिनसे उन्होंने 2005 में शादी की थी। उनका एक बेटा है, बैरन विलियम ट्रंप।