ट्रंप का निर्वाचन इस बात को साबित करता है कि राजनीति में उम्र कोई मायने नहीं रखती : कल्याण बनर्जी

punjabkesari.in Thursday, Nov 07, 2024 - 09:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क : तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति चुने जाने से यह साबित हो गया है कि यदि किसी को लोकप्रिय समर्थन प्राप्त है तो उम्र कोई मायने नहीं रखती है। बनर्जी का यह बयान नेताओं के लिए सेवानिवृत्ति की आयु तय करने की मांग को लेकर उनकी पार्टी में जारी बहस के बीच आया है। इस वर्ष की शुरुआत में लोकसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कार्य कुशलता और उत्पादकता में गिरावट का हवाला देते हुए राजनीति में सेवानिवृत्ति की आयु लागू करने की मांग की थी।

सेरामपुर से सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा, ‘‘राजनीति में उम्र कोई मायने नहीं रखती, यदि कोई देश की जनता के लिए काम करने में सक्षम है, सभी कार्यों को करने में सक्षम है, यदि वह लोगों के बीच लोकप्रिय है तो वह राजनीति में बना रह सकता है।'' उन्होंने कहा, ‘‘ट्रंप ने 78 वर्ष की आयु में चुनाव जीता।'' लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले पार्टी के भीतर कलह इस स्तर पर पहुंच गई कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को हस्तक्षेप करना पड़ा था और युवा सदस्यों से वरिष्ठ नेताओं का सम्मान करने को कहा गया था और इस बात को खारिज कर दिया कि वरिष्ठ नेताओं को राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए।

सांसद ने पार्टी नेता कुणाल घोष के उस बयान पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया जिसमें उन्होंने संकेत दिया था कि ममता बनर्जी के बाद अभिषेक बनर्जी पश्चिम बंगाल के अगले मुख्यमंत्री बन सकते हैं। उन्होंने हालांकि कहा, ‘‘जब पार्टी मुझसे जाने को कहेगी तो मैं बिना किसी विवाद में पड़े चला जाऊंगा।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News