ट्रंप ने रूस-यूक्रेन जंग रुकवाने की कवायद की शुरू, एलन मस्क को सौंपी जिम्मेदारी ! दोनों ने मिलकर बढ़ाया जेलेंस्की का हौसला
punjabkesari.in Saturday, Nov 09, 2024 - 10:56 AM (IST)
International Desk: डोनाल्ड ट्रंप, जो दिसंबर 2023 में अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं, ने अपने कार्यकाल के प्रारंभ में ही रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष को समाप्त करने की योजना बनानी शुरू कर दी है। ट्रंप ने इस महत्वपूर्ण मसले को सुलझाने के लिए किसी विदेश नीति विशेषज्ञ को नहीं बल्कि, अपने करीबी सहयोगी एलन मस्क को जिम्मेदारी सौंपी है। ट्रंप ने पूर्व में स्पष्ट किया था कि वह राष्ट्रपति बनने के बाद युद्ध प्रारंभ नहीं करेंगे, बल्कि उसे समाप्त करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी प्रशासन में एलन मस्क की अहम भूमिका होगी। हाल ही में ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बातचीत की, जिसमें एलन मस्क भी शामिल थे। यह बातचीत न्यूज़ पोर्टल एक्सियोस द्वारा रिपोर्ट की गई है।
ये भी पढ़ेंः- चीन को जबरदस्त सबक सिखाने का प्लान बनाकर सत्ता में लौटे ट्रंप, अब डूब जाएगी ड्रैगन की अर्थव्यवस्था !
ट्रंप, मस्क और जेलेंस्की के बीच लगभग आधे घंटे तक चली इस फोन वार्ता में जेलेंस्की ने ट्रंप को यूक्रेन का समर्थन जारी रखने की बात की। हालांकि, ट्रंप ने इस पर ज्यादा जानकारी नहीं दी। बातचीत के दौरान, एलन मस्क ने जेलेंस्की को यह भरोसा दिलाया कि वह स्टारलिंक सैटेलाइट्स के माध्यम से यूक्रेन की मदद करते रहेंगे। 2022 में रूसी आक्रमण के बाद से स्टारलिंक सिस्टम ने यूक्रेनी सेना को महत्वपूर्ण संचार सहायता प्रदान की है। मस्क का यह सिस्टम यूक्रेन की खुफिया जानकारी जुटाने में और सैन्य अभियानों में बड़ी मददगार साबित हुआ है।
ये भी पढ़ेंः-ट्रंप की जीत से फिलिस्तान और लेबनान में बढ़ा खौफ, लोग बोले- ' अमेरिका पर बिल्कुल भरोसा नहीं, अब हमारी और...'
बातचीत के बाद, जेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने ट्रंप से बातचीत की सराहना की। उन्होंने लिखा, "राष्ट्रपति ट्रंप से फोन पर बेहतरीन बातचीत हुई और मैंने उन्हें ऐतिहासिक एकतरफा जीत पर बधाई दी। उनके जबरदस्त प्रचार अभियान ने यह नतीजा संभव किया।"ट्रंप और मस्क के इस विशेष फोन संवाद ने रूस-यूक्रेन संघर्ष के समाधान में नई उम्मीदें जगाई हैं।