रूस ने सिंगल डोज वाली 'स्पुतनिक लाइट' वैक्सीन को दी मंजूरी, 80% तक प्रभावी होने का दावा

punjabkesari.in Thursday, May 06, 2021 - 08:13 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः रूस की वैक्सीन स्तूपनिक का नया वर्जन लॉन्च किया गया है। स्तूपनिक लाइट नाम की इस वैक्सीन के 80 प्रतिशत तक प्रभावी होने दावा किया गया है। इस वैक्सान की सिर्फ एक डोज ही कोविड-19 से सुरक्षा देने में बताई जा रही है।

इस वैक्सीन की फंडिंग करने वाले रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष आडीआईएफ ने एक बयान में कहा कि दो शॉट वाली स्तूपनिक वी वैक्सीन की तुलना में सिंगल डोज वाली स्तूपनिक लाइट ज्यादा प्रभावी है। स्तूपनिक V 91.6 प्रतिशत तक प्रभावी है, जबकि स्तूपनिक लाइट 79.4 प्रतिशत तक प्रभावी है।

परिणाम में कहा गया है कि, 5 दिसंबर 2020 से 15 अप्रैल 2021 के बीच रूस में चले व्यापक टीकाकरण अभियान में ये वैक्सीन दी गई जिसके 28 दिन बाद इसका डाटा लिया गया था। बता दें 60 देशों में रूस की वैक्सीन को इस्तेमाल करने की मंजूरी दी जा चुकी है। लेकिन इसे अभी तक यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी (ईएमए) और यूनाइटेड स्टेट्स फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने इसे अभी तक मंजूरी नहीं दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News