Royal Wedding: बेघर लोगों के लिए मुसीबत बनी प्रिंस हैरी की शादी (देखें तस्वीरें)

punjabkesari.in Thursday, May 17, 2018 - 09:40 PM (IST)

लंदनः ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और हालीवुड अभिनेत्री मेगन मर्केल की शादी इसी हफ्ते शनिवार को होने जा रही है। यह शादी इंग्लैंड के शहर विंडसर में होगी। उनकी शादी का लाइव प्रसारण टीवी पर किया जाएगा और इस तरह दुनियाभर के लोग इस रॉयल शादी को लाइव देख पाएंगे।
PunjabKesari
 लेकिन इसकी वजह से कुछ बेघर लोगों को तब तक काफी परेशानी उठानी पड़ सकती है। दरअसल, शादी में आने वाले मेहमानों की सुरक्षा को देखते हुए इलाके के आस-पास की सफाई और चीजें व्यवस्थित की जा रही हैं।

PunjabKesari

इसी कड़ी में पुलिस ने वहां की सड़कों में रहने वाले बेघर लोगों के सामान आदि को जब्त कर उन्हें वहां से हटने को कहा। इस दौरान की कुछ तस्वीरें मीडिया में आई हैं, जिनमें दिख रहा है कि पुलिस किस तरह से लोगों का सामान लेकर वैन में भर रही है।
PunjabKesari
हालांकि, पुलिस ने उन लोगों को कहा कि उनके बैग सोमवार तक जब्त रहेंगे और इसके बाद उन्हें वापस कर दिए जाएंगे। थेम्स पुलिस ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से यह कदम उठाया जा रहा है क्योंकि इस शादी को देखने के लिए करीब एक लाख लोग जमा होंगे। आंतकवाद विरोधी घटना की स्थिति से निपटने के लिए सेना को भी यहां लगाया जा रहा है।

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News