‘ओम' और ‘गणेश' प्रिंट वाली लेगिंग्स बेच विवादों में फसी ऑनलाइन कंपनी, मांगनी पड़ी माफी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 28, 2019 - 02:09 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क:  लंदन के एक ऑनलाइन रिटेलर ने ‘ओम' और ‘गणेश' प्रिंट वाली उसकी लेगिंग्स पर विवाद होने के बाद मंगलवार को माफी मांगते हुए उसे वापस ले लिया। अमेरिका के एक हिंदू समूह ने इस ब्रांड की आलोचना करते इसे बेहद अनुचित बताया था। 

PunjabKesari

अपनी स्टाइलिश लेगिंग्स के लिए मशहूर इको फ्रेंडली कम्पनी ‘एमीकाफाक्स', ‘ओम' और ‘गणेश' के प्रिंट वाली काली-सफेद लेगिंग्स 30 पाउंड में बेच रही थी। इसमें उसने हिंदू भगवान को नई शुरुआत का प्रतीक बताया था।

 

फैशन मॉडल एवं एमीकाफाक्स की सह-संस्थापक एमीली जेन ने कहा कि मैं दुखी हूं कि मैंने लेगिंग्स पर ‘ओम' और ‘गणेश' प्रिंट कराके हिंदू लोगों को चोट पहुंचाई। मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था और मैं दिल से माफी चाहती हूं। उन्होंने कहा कि ये मेरी वेबसाइट से हटा ली जाएंगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News