ऑस्टिन के साथ बातचीत बहुत व्यापक और सार्थक रही: राजनाथ सिंह
punjabkesari.in Sunday, Mar 21, 2021 - 01:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिका के अपने समकक्ष लॉयड ऑस्टिन से शनिवार को मुलाकात के बाद कहा कि बातचीत बहुत व्यापक और सार्थक रही। उन्होंने कहा कि हम भारत-अमेरिका वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को पूरी क्षमता के साथ आगे बढ़ाने के लिए संकल्पबद्ध हैं। हम भारत-अमेरिका संबंध को 21वीं सदी की सबसे अहम साझेदारियों में से एक बनाने की उम्मीद करते हैं।
ऑस्टिन तीन देशों की यात्रा के कार्यक्रम के तहत जापान और दक्षिण कोरिया की यात्रा के बाद भारत आए हैं। राजनाथ ने बताया कि अमेरिकी रक्षा मंत्री के साथ सेनाओं के बीच आपसी भागीदारी, सूचना साझा करने और साजोसामान संबंधी सहयोग समेत अन्य मुद्दों पर बातचीत की गई। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय और बहुपक्षीय अभ्यासों का भी जायजा लिया। दोनों नेताओं ने भारतीय सेना और अमेरिका की हिंद-प्रशांत कमान, मध्य कमान और अफ्रीका कमान के बीच सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई।
राजनाथ ने बताया कि अमेरिका के साथ एलईएमओए, सीओएमसीएएसए और बीईसीए जैसे द्विपक्षीय रक्षा समझौतों को लागू करने के कदमों पर केंद्रित बातचीत की गई। उन्होंने कहा df मैं अमेरिका के रक्षा उद्योग को भारत के रक्षा क्षेत्र में उदार एफडीआई नीतियों का फायदा उठाने के लिए आमंत्रित करता हूं। उन्होंने कहा कि भारत, अमेरिका के साथ मजबूत रक्षा साझेदारी को और मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं ऑस्टिन ने मुलाकात के बाद कहा कि सिंह और मैंने बहुत ‘सार्थक चर्चा' की।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Third Bada Mangal: पूजा के इन 5 उपायों से हर दु:ख हर लेंगे श्री हनुमान

Jyeshta vinayak chaturthi: आज है ज्येष्ठ माह की विनायक चतुर्थी, पढ़ें पूरी Information

सिविल सेवा परीक्षा में 933 अभ्यर्थी सफल, शीर्ष चार पर महिलाएं, इशिता किशोर ने किया टॉप

कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन का नाम बदलकर कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनलन हुआ