राहत भरी खबर! न्यूयॉर्क शहर में बारिश का पानी उतरना शुरू, धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हालात

punjabkesari.in Saturday, Sep 30, 2023 - 11:33 PM (IST)

न्यूयॉर्कः अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में भारी बारिश के बाद भरा पानी उतरने लगा है और शहर में रहने वाले लोग अपने-अपने घरों के बेसमेंट से पानी निकालने लगे हैं। वहीं राजमार्गों, सड़कों और हवाई अड्डों पर आवाजाही शुरू हो गई है, जिन्हें शुक्रवार को भीषण बारिश के बाद अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। 
PunjabKesari
राष्ट्रीय मौसम सेवा ने बताया कि जॉन एफ. केनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रिकॉर्ड 8.65 इंच (21.97 सेंटीमीटर) से अधिक बारिश हुई है, जिसके साथ ही सितंबर के किसी दिन इस कदर बारिश होने का रिकॉर्ड टूट गया है, जो 1960 में डोना तूफान के आने पर बना था। ब्रुकलिन के कुछ हिस्सों में 7.25 इंच (18.41 सेंटीमीटर) से अधिक बारिश हुई। 
PunjabKesari
एक स्थान पर एक ही घंटे में 2.5 इंच (6 सेंटीमीटर) बारिश दर्ज की गई, जिससे कुछ सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया और राजमार्गों पर वाहन फंस गए। गवर्नर कैथी होचुल ने शनिवार सुबह मैनहट्टन में एक परिवहन नियंत्रण केंद्र में ब्रीफिंग के दौरान कहा कि शनिवार को और अधिक बारिश होना का अनुमान था, लेकिन सबसे बुरा दौर बीत चुका है। 
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News