बांग्लादेश की राजनीति में बड़ा उलटफेरः चुनावी जंग में उतरा खालिदा जिया का बेटा, तारिक रहमान ने दाखिल किया नामांकन
punjabkesari.in Monday, Dec 29, 2025 - 04:35 PM (IST)
International Desk: बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के कार्यकारी अध्यक्ष तारिक रहमान ने आगामी राष्ट्रीय संसदीय चुनावों के लिए सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। वह ढाका-17 संसदीय क्षेत्र से 12 फरवरी को होने वाले चुनाव में किस्मत आजमाएंगे। सोमवार नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि थी। डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, तारिक रहमान का नामांकन सोमवार दोपहर करीब 12 बजे ढाका डिवीजनल कमिश्नर कार्यालय, सेगुनबागीचा में जमा किया गया। उनकी ओर से BNP चेयरपर्सन के सलाहकार अब्दुस सलाम और बांग्लादेश डॉक्टर्स एसोसिएशन (DAB) के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर डॉ. फरहाद हलीम डोनार ने यह प्रक्रिया पूरी की।
नामांकन के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए अब्दुस सलाम ने कहा कि 17 वर्षों के निर्वासन के बाद तारिक रहमान की वापसी पर ढाका के लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने विश्वास जताया कि ढाका-17 के मतदाता फरवरी 12 के चुनाव में स्वतःस्फूर्त रूप से उनके पक्ष में मतदान करेंगे। इससे एक दिन पहले बांग्लादेश चुनाव आयोग ने तारिक रहमान का नाम मतदाता सूची में शामिल करने को मंजूरी दी थी। चुनाव से कुछ सप्ताह पहले मतदाता सूची में शामिल होना उनके लिए एक अहम राजनीतिक उपलब्धि मानी जा रही है।
ये भी पढ़ेंः- मस्जिद धमाके के बाद फिर हिंसा की आग में सुलगा मुस्लिम देश ! सांप्रदायिक दंगों में पुलिस अफसर सहित मार डाले कई लोग (Videos)
बीते शनिवार 60 वर्षीय तारिक रहमान ने चुनाव आयोग कार्यालय पहुंचकर बायोमेट्रिक पंजीकरण कराया, जिसमें फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन शामिल थे। उन्होंने पहले ही ऑनलाइन आवेदन के जरिए मतदाता पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। उनके साथ उनकी बेटी जामिया ने भी राष्ट्रीय पहचान पत्र (NID) के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कीं। अब दोनों के लिए नए NID नंबर जारी किए जाएंगे। गौरतलब है कि बांग्लादेश में 2008 में पहली बार फोटो और बायोमेट्रिक डेटा के साथ मतदाता सूची तैयार की गई थी।
ये भी पढ़ेंः- यूरोप में भी इजराइल का हमास पर शिकंजा, इटली में टॉप लीडर सहित 7 बड़े आंतकी गिरफ्तार
उस समय तारिक रहमान राजनीतिक बंदी थे और बाद में रिहा होकर 11 सितंबर 2008 को लंदन चले गए थे। विदेश में रहने के कारण उनका नाम उस समय मतदाता सूची में दर्ज नहीं हो सका। करीब 17 वर्षों के आत्म-निर्वासन को समाप्त करते हुए तारिक रहमान 25 दिसंबर को लंदन से बांग्लादेश लौटे हैं। उनकी वापसी ऐसे समय में हुई है जब उनकी मां और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया ढाका के एक अस्पताल में “बेहद गंभीर” हालत में भर्ती हैं। तारिक रहमान की चुनावी राजनीति में सक्रिय वापसी को बांग्लादेश की सियासत में एक बड़े बदलाव के तौर पर देखा जा रहा है।
