राहुल गांधी अमेरिका पहुंचे, रोड आइलैंड स्थित ब्राउन यूनिवर्सिटी का करेंगे दौरा

punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 06:37 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अमेरिका पहुंच गए हैं। उन्होंने बोस्टन से देश की अपनी दो दिवसीय यात्रा शुरू की है। बोस्टन के लोगान अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गांधी का स्वागत इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा और अन्य लोगों ने किया। कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट किया, "विपक्ष के नेता श्री @RahulGandhi का बोस्टन, अमेरिका के बोस्टन लोगान अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।" पार्टी के अनुसार, उनके पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष 21 और 22 अप्रैल को ब्राउन यूनिवर्सिटी में एक व्याख्यान देंगे।

कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने एक्स पर लिखा, "पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी 21 और 22 अप्रैल को अमेरिका के रोड आइलैंड में ब्राउन यूनिवर्सिटी का दौरा करेंगे। वह वहां एक व्याख्यान देंगे और संकाय सदस्यों और छात्रों से बातचीत करेंगे। रोड आइलैंड जाने से पहले, श्री गांधी एनआरआई समुदाय के सदस्यों के साथ-साथ इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के पदाधिकारियों और सदस्यों से मिलेंगे।"

राहुल गांधी ने आखिरी बार पिछले साल सितंबर में अमेरिका का दौरा किया था। लोकसभा में विपक्ष के नेता के तौर पर वह उनकी पहली विदेश यात्रा थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News