19 साल के अमेया ने दिया मौत को चकमा, एक्सीडेंट में कार के उड़े चीथड़े(Pics)

punjabkesari.in Tuesday, May 31, 2016 - 06:41 PM (IST)

चेशशायर: इंग्लैंड में भारतीय मूल के ब्रिटिश रेसर अमेया वैद्यनाथन की कार के एक चैम्पियनशिप में परखच्चे उड़ गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सभी की सांसे थम गई। जानकारी के मुताबिक, 19 साल के अमेया ऑल्टन पार्क पर ब्रिटिश एफ-3 चैम्पियनशिप में हिस्सा ले रहे थे। वे रेस में अपना सातवां लैप पूरा करने ही वाले थे कि तभी कार्लिन के रेसर अमेया की कार साउथ अफ्रीकी रेसर सिसा गेबुलाना की कार से टकरा गई।

मौत को दिया चकमा 
टक्कर में अमेया की कार फ्लिप होकर हवा में 20 फीट उड़ गई। इसके बाद रेस को तुरंत रोक दिया गया। मेडिकल टीम और मार्शल अमेया की ओर भागे। लेकिन तभी अमेया खुद ही कार से बाहर निकलकर ट्रैक पर चलने लगेेे। जबरदस्त टक्कर के बाद भी अमेया जब मुस्कुराते हुए कार से बाहर आए तो लोग हैरान रह गए। जब डॉक्टरों ने उनका चेकअप किया तो बताया कि वे पूरी तरह फिट हैं। लोगों का कहना है कि अमेया ने तो मौत को चकमा दे दिया। वे बहुत भाग्यशाली हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News