यूक्रेन युद्ध के बीच महारानी एलिजाबेथ ने राजनयिकों का स्वागत कार्यकम किया स्थगित

punjabkesari.in Monday, Feb 28, 2022 - 11:00 AM (IST)

 लंदन: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने विदेश कार्यालय की सलाह पर विंडसर कैसल में अगले हफ्ते प्रस्तावित राजनयिकों का स्वागत कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। बकिंघम पैलेस ने रविवार को यह जानकारी दी। कोविड-19 से उबर रहीं 95 वर्षीय महारानी ने अपने सभी वर्चुअल कार्यक्रम पहले ही रद्द कर दिए हैं, लेकिन वह बुधवार को वार्षिक स्वागत समारोह में सैकड़ों राजदूतों और उच्चायुक्तों की मेजबानी करने वाली थीं। रिपोर्ट के मुताबिक, स्वागत कार्यक्रम यूक्रेन में संघर्ष के चलते टाला गया है, न कि महारानी के स्वास्थ्य कारणों से।

 

बकिंघम पैलेस ने एक बयान जारी कर कहा, “महारानी एलिजाबेथ ने विदेश मंत्री की इस सलाह को स्वीकार कर लिया है कि दो मार्च को विंडसर कैसल में प्रस्तावित राजनयिकों के स्वागत कार्यक्रम को स्थगित कर दिया जाना चाहिए।” इस बीच, खबर है कि कोविड-19 से जुड़े हल्के जुखाम जैसे लक्षणों से उबरने के दौरान महारानी छोटी-मोटी जिम्मेदारियां ही निभा रही हैं। उनके अगले सार्वजनिक आयोजनों में 14 मार्च को लंदन के वेस्टमिंस्टर ऐबे में दोनों विश्व युद्ध में लड़ने वाले राष्ट्रमंडल बलों के सम्मान में आयोजित होने वाला वार्षिक राष्ट्रमंडल सेवा कार्यक्रम शामिल है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News