कंदील हत्या मामले में नया मोड़, पिता ने बयान बदला

punjabkesari.in Thursday, Jan 26, 2017 - 05:38 PM (IST)

लाहौर:पाकिस्तानी सोशल मीडिया स्टार कंदील बलूच की हत्या के बहुचर्चित मामले ने आज तब एक नया मोड़ ले लिया जब उनके पिता ने अपना बयान वापस लेते हुए एक संदिग्ध के खिलाफ गवाही देने से मना कर दिया।इसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया।कल अदालत की कार्यवाही के दौरान कंदील के पिता एवं शिकायतकर्ता अजीम बलूच ने असलम(कंदील के भाई)के खिलाफ बयान देने से मना कर दिया जबकि वह पहले मामले के संदिग्धों में उसके होने की बात कह चुके हैं।  

प्राथमिकी में अजीम ने आरोप लगाया था कि असलम 25 वर्षीय कंदील की हत्या में शामिल था।मुलतान की अदालत में वह अपने बयान से पलट गए।अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सईद अहमद रजा ने पुलिस को अजीम के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया।पुलिस ने उनके खिलाफ पाकिस्तानी दंड संहिता की धारा 213 के तहत मामला दर्ज किया।अदालत पहले ही मामले में तीन संदिग्धों- कंदील के भाई वसीम,उनके एक रिश्तेदार हक नवाज और टैक्सी चालक अब्दुल बासित पर अभियोग लगा चुकी है।

हालांकि संदिग्धों ने अपराध को अंजाम देने की बात से इंकार किया है।मामले का एक और संदिग्ध जफर खोसा फरार है।पुलिस ने दावा किया कि वसीम ने एक क्षेत्र मजिस्ट्रेट के सामने अपनी बहन की हत्या करने की बात कबूली थी।लेकिन आरोपी के वकील ने इससे इंकार किया।16 जुलाई,2016 को लाहौर से करीब 350 किलोमीटर दूर मुलतान में कंदील के घर पर उनका शव पाया गया था।उनकी हत्या गला घोंटकर की गई थी।कंदील के भाई वसीम ने ‘‘झूठी शान की खातिर’’अपनी बहन की हत्या करने की बात कबूल की थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News