रूस- यूक्रेन युद्ध के बीच आज शी जिनपिंग से बातचीत करेंगे पुतिन
punjabkesari.in Friday, Dec 30, 2022 - 12:47 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः रूस, यूक्रेन युद्ध को एक साल पूरा होने को है। ऐसे मे रूस पीछे हटने के मूड़ में नहीं है और ना ही यूक्रेन ने हथियार डालने का मन बनाया है। अब खबर है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शुक्रवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बातचीत करने वाले हैं।
हालांकि, दोनों नेताओं की यह बातचीत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी, जिसमें द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर बात हो सकती है। पुतिन यूक्रेन युद्ध और दोनों देशों के बीच कारोबारी संबंधों जैसे मामलों पर शी के साथ अपनी साझेदारी मजबूत करना चाहते हैं।