राष्ट्रपति पुतिन बोले- रूस युद्ध खत्म करने के लिए बातचीत को तैयार, अब सब यूक्रेन पर निर्भर

punjabkesari.in Monday, Dec 26, 2022 - 11:10 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दावा किया कि यूक्रेन में युद्ध को समाप्त करने के लिए रूस बातचीत को तैयार है। यह बयान ऐसे समय में आया है जब रूस की ओर से यूक्रेन पर नए हमले किए जा रहे हैं। रूसी राष्ट्रपति ने रविवार को एक रूसी टीवी चैनल से साक्षात्कार के दौरान कहा, “हम यूक्रेन सैन्य अभियान के संबंध में उन सभी के साथ वार्ता के लिए तैयार हैं जो एक स्वीकार करने योग्य समाधान चाहते हैं, लेकिन अब सब कुछ उन पर निर्भर है।

 

हम नहीं, वे समझौते से इनकार कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि हम अपने राष्ट्रीय और नागरिकों के हितों की रक्षा में लगे हैं। यूक्रेन के स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि देश पर हमले जारी रहने के बीच पुतिन की यह टिप्पणी आई है। रविवार को देशभर में हवाई हमले की चेतावनी दो बार जारी की गई थी, और दोपहर में तीन मिसाइलों ने आंशिक रूप से कब्जे वाले डोनेत्स्क क्षेत्र में क्रामटोरस्क शहर को निशाना बनाया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News