‘…पाकिस्तान युद्ध के लिए तैयार’, सिंधु जल समझौते पर पाक के गृह मंत्री ने भारत के खिलाफ उगला जहर
punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 10:42 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया है। इस हमले में 26 भारतीय और एक नेपाली पर्यटक की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए। हमले की जिम्मेदारी 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' (TRF) नामक एक नए समूह ने ली है, जिसे पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा का सहयोगी माना जाता है।
पाकिस्तान की प्रतिक्रिया
इस आतंकी हमले के बाद भारत ने कड़े कदम उठाते हुए सिंधु जल संधि को रोकने समेत कई कड़े कदम उठाए हैं। भारत के इस निर्णय से पाकिस्तान की बौखलाहट साफ झलकने लगी है। पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नक़वी ने बयान जारी कर कहा है कि भारत इस ऐतिहासिक संधि को एकतरफा खत्म नहीं कर सकता, क्योंकि इसकी निगरानी की जिम्मेदारी विश्व बैंक के पास है। एक न्यूज चैनल की खबर के मुताबिक, नक़वी ने विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर भारत ने इस दिशा में कोई कदम उठाया तो पाकिस्तान युद्ध के लिए तैयार है।
भारत का कड़ा रुख
भारत ने इस हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं:
सिंधु जल संधि की स्थगन: भारत ने 1960 में हुए सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है, जिससे पाकिस्तान को जल आपूर्ति प्रभावित हो सकती है।
वागा-अटारी सीमा का बंद: भारत ने वागा-अटारी सीमा को बंद कर दिया है, जो दोनों देशों के बीच एकमात्र सड़क मार्ग है।
दूतावासों से सैन्य सलाहकारों की निकासी: भारत ने पाकिस्तान के सैन्य सलाहकारों को दिल्ली से निष्कासित कर दिया है, जबकि पाकिस्तान ने भी भारतीय सैन्य सलाहकारों को इस्लामाबाद से निकालने की घोषणा की है ।
पाकिस्तानी नागरिकों का निष्कासन: भारत ने पाकिस्तान के सभी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया है।
बिलावल ने भी दी थी गीदड़भभकी
इससे पहले सिंधु जल संधि को लेकर पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने भी गीदड़भभकी दी थी। बिलावल ने कहा था कि मैं सिंधु दरिया के पास खड़े होकर साफ कहना चाहता हूं कि सिंधु नदी हमारी थी, है और हमारी ही रहेगी. या तो इस नदी से हमारा पानी बहेगा, या फिर उसका खून जो हमारी हिस्सेदारी छीनना चाहता है। बिलावल भुट्टो ने कहा था कि सिर्फ इसलिए कि उनकी (भारत) आबादी ज़्यादा है, वो ये नहीं तय कर सकते कि पानी किसका है। पाकिस्तान की अवाम बहादुर और ग़ैरतमंद है, हम डटकर मुक़ाबला करेंगे, सरहदों पर हमारी फौज हर हमले का जवाब देने को तैयार है।