पुतिन और सऊदी अरब के प्रिंस सलमान ने द्विपक्षीय संबंधों और तेल पर की चर्चा

punjabkesari.in Saturday, Apr 16, 2022 - 11:05 PM (IST)

रियादः रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने शनिवार को सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से बातचीत की। यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद दोनों नेताओं के बीच यह दूसरी वार्ता है। सऊदी प्रेस एजेंसी के अनुसार, दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों और ‘‘सभी क्षेत्रों में उन्हें बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा हुई।'' 

दोनों नेताओं के बीच हुई फोन पर बातचीत के संबंध में सऊदी द्वारा जारी बयान के अनुसार, क्राउन प्रिंस ने यूक्रेन संकट के राजनीतिक समाधान के लिए किए जाने वाले प्रयासों के प्रति समर्थन जताया। सऊदी ने हाल ही में यूक्रेन के शरणार्थियों की मानवीय सहायता के लिए एक करोड़ अमेरिकी डॉलर राशि की घोषणा की है। 

क्रेमलिन द्वारा जारी बयान के अनुसार दोनों नेताओं के बीच यमन में जारी संघर्ष पर चर्चा हुई जहां सऊदी नीत गठबंधन वर्षों से युद्ध लड़ रहा है। साथ ही दोनों के बीच ‘ओपेक+' पर भी चर्चा हुई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News