भारत यात्रा पर द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने की प्रतिबद्धता दोहराएंगे ब्लिंकन : व्हाइट हाउस

Thursday, Mar 02, 2023 - 09:49 AM (IST)

वाशिंगटन, दो मार्च (भाषा) व्हाइट हाउस ने बुधवार को कहा कि भारत की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराएंगे।

ब्लिंकन (60) पश्चिम एशिया की अपनी यात्रा के बाद बुधवार रात नयी दिल्ली पहुंचे। वह मुख्य रूप से जी-20 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्से लेने के लिए भारत आए हैं, जिसके इतर वह क्वाड (चतुष्पक्षीय संवाद समूह) देशों के अपने समकक्षों के साथ बैठक करेंगे और उनके साथ एक पैनल चर्चा में भी हिस्सा लेंगे।

‘क्वाड’ में अमेरिका, भारत, ऑस्ट्रेलिया और जापान शामिल हैं।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव ने वाशिंगटन में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘विदेश मंत्री ब्लिंकन अमेरिका-भारत संबंधों को मजबूत करने को लेकर प्रतिबद्धता दोहराएंगे और दोनों देशों के बीच आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने तथा सहयोग का विस्तार करने के लिए क्वाड जैसे समूहों में साथ मिलकर काम करना जारी रखने को लेकर भी प्रतिबद्धता जाहिर करेंगे...।’’ ब्लिंकन विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे।

ब्लिंकन के नयी दिल्ली पहुंचते ही उनके उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा, ‘‘नमस्ते इंडिया।’’ पटेल ने कहा, ‘‘मंत्री ब्लिंकन जी-20 एफएमएम (विदेश मंत्री बैठक) में हिस्सा लेने और अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए नयी दिल्ली पहुंचे हैं, जिसकी (साझेदारी की) नींव लोकतंत्र तथा नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय प्रणाली के प्रति हमारी प्रतिबद्धता सहित हमारे साझा मूल्यों पर रखी गई है।’’

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising

Related News

भारत-अमेरिका संबंधों को ''और मजबूत'' करने के लिए अमेरिका पहुंचे राहुल (Video)

भारत का ASEAN देशों पर फोकस बढ़ा , द्विपक्षीय व्यापार व निवेश होगा और गहरा व मजबूत

जयशंकर ने खाड़ी देशों के विदेश मंत्रियों के साथ कीं द्विपक्षीय बैठकें

भारत बनेगा इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में प्रमुख खिलाड़ी; ग्लोबल साउथ का करेगा  नेतृत्व, मोदी 0.3 में करेंगे पहली US यात्रा

भारत-UAE ने ऊर्जा संबंधों को विस्तार देने के लिए 4 प्रमुख समझौतों पर किए हस्ताक्षर

Top US Diplomat का दावाः भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर टेंशन में चीन और रूस

मैथ टीचर नाबालिग छात्र से सड़क पर खुलेआम बनाती थी यौन संबंध, स्कूल के अन्य लड़के करते थे "लुकआउट्स"

सरकार का नया आदेश: बच्चे पैदा करो…9 लाख कमाओ, युवाओं को शारीरिक संबंध बनाने की सलाह

रूसी राष्ट्रपति पुतिन का अनोखा आदेश- ऑफिस लंच ब्रेक में शारीरिक संबंध बनाएं कर्मचारी, बताई वजह

चीन की ''खूबसूरत गवर्नर'' को 58 कर्मचारियों से यौन संबंध बनाने के आरोप में 13 साल की जेल