दुनिया में आए सबसे घातक भूकंपों पर एक नज़र

punjabkesari.in Wednesday, Feb 08, 2023 - 09:57 AM (IST)

वाशिंगटन, सात फरवरी (एपी) तुर्किये और सीरिया में 7.8 तीव्रता का जबर्दस्त भूकंप आया जिसकी वजह से अब तक इन दोनों देशों में पांच हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

मृतक संख्या बढ़ने का अंदेशा है, क्योंकि बचावकर्मी इमारतों के मलबे में लोगों को तलाश कर रहे हैं।

यहां सन् 2000 के बाद दुनियाभर में आए कुछ घातक भूकंपों की सूची है।

-----
22 जून 2022: अफगानिस्तान में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया जिसमें 1100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई।

----
14 अगस्त 2021: हैती में 7.2 तीव्रता का भूकंप आने से 2200 से ज्यादा लोगों की जान गई।

---
28 सितंबर 2018: इंडोनेशिया में 7.5 तीव्रता का भूकंप आया। 4300 से अधिक लोगों की मृत्यु हुई।

----
24 अगस्त 2016: मध्य इटली में 6.2 तीव्रता का भूकंप आने से 300 से ज्यादा लोगों की मौत हुई।


---
25 अप्रैल 2015: नेपाल में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया। 8800 से अधिक लोगों की जान गई।


----
तीन अगस्त 2014: चीन के वेनपिंग के पास 6.2 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। इसकी वजह से 700 से ज्यादा लोगों की मृत्यु हुई।


----
24 सितंबर 2013: दक्षिण पश्चिम पाकिस्तान में 7.7 तीव्रता का भूकंप आने से 800 लोगों से ज्यादा लोगों की मौत हुई।


------
11 मार्च 2011: उत्तर पूर्वी जापान में 9.0 तीव्रता का भूकंप आने से सुनामी आई। 20,000 से ज्यादा लोगों की मृत्यु हुई।


-----
27 फरवरी 2010: चिली में 8.8 तीव्रता का भूकंप आने से सुनामी आई। 524 लोगों की मौत हुई।

----
12 जनवरी 2010: हैती में सरकारी अनुमान के मुताबिक, 7.0 तीव्रता के भूकंप में 3,1600 लोगों की मौत हुई।
----
30 सितंबर 2009: इंडोनेशिया के दक्षिणी सुमात्रा में 7.5 तीव्रता का भूकंप आने से 1100 लोगों की मौत ।

छह अप्रैल 2009: इटली के ला कुईला और उसके आसपास 6.3 तीव्रता के भूकंप में 300 से ज्यादा लोगों की मृत्यु हुई।


-----
12 मई 2008: चीन के पूर्वी प्रांत सिचुआन में 7.9 तीव्रता का भूकंप आया। इस वजह से 87,500 लोगों की जान गई।


----
15 अगस्त 2007: मध्य पेरू के तट के निकट 8.0 तीव्रता का भूकंप आने से 500 से अधिक लोगों की मौत।


-----
26 मई 2006: इंडोनेशिया के जावा द्वीप में 6.3 तीव्रता का भूकंप आने से 5,700 से अधिक लोगों की मौत हुई।

----
8 अक्टूबर 2005: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 7.6 तीव्रता का भूकंप आने से 80,000 से अधिक लोगों की जान गई।

----
28 मार्च 2005: इंडोनेशिया के उत्तरी सुमात्रा में 8.6 तीव्रता का भूकंप आने से 1,300 लोगों की मौत हुई।


----
26 दिसंबर 2004: इंडोनेशिया में 9.1 तीव्रता का भूकंप आने से हिंद महासागर में सुनामी आई। एक दर्जन देशों में 2.30 लाख लोगों की मौत हुई।


----
26 दिसंबर 2003: दक्षिणपूर्वी ईरान में 6.6 तीव्रता का भूकंप आया जिससे 50,000 लोगों की मौत हुई।

----

21 मई, 2003: अल्जीरिया में 6.8 तीव्रता का भूकंप आने से 2,200 से अधिक लोगों की मृत्यु हुई।

----
25 मार्च, 2002: उत्तरी अफगानिस्तान में 6.1 तीव्रता का भूकंप आने की वजह से करीब 1,000 लोगों जान गई।

-----
26 जनवरी 2001: भारत के गुजरात में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया, जिस वजह से 20,000 लोगों की मृत्यु हुई।
----
सूत्र: अमेरिका भूगर्भीय सर्वेक्षण।


एपी नोमान नरेश नरेश 0702 1705 वाशिंगटन

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News