Earthquake: पाकिस्तान में जोरदार भूकंप के झटके, 4.6 की तीव्रता से हिली धरती

punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 02:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में सोमवार दोपहर एक बार फिर धरती हिली। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.6 मापी गई। यह झटके बलूचिस्तान के आसपास के इलाकों में महसूस किए गए। हालांकि अभी तक जान-माल के किसी नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन लगातार झटकों ने लोगों के बीच दहशत जरूर बढ़ा दी है।

कहां था भूकंप का केंद्र?

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र पाकिस्तान में 29.12° उत्तरी अक्षांश और 67.26° पूर्वी देशांतर पर था। यह कंपन धरती के 10 किलोमीटर नीचे से आया। इसकी गहराई ज्यादा नहीं थी इसलिए झटके जमीन पर काफी स्पष्ट महसूस किए गए।

एक हफ्ते में तीसरी बार हिली धरती

पाकिस्तान में बीते एक हफ्ते में यह तीसरी बार है जब भूकंप के झटके दर्ज किए गए। इससे पहले 5 मई और 10 मई को भी हल्के से मध्यम स्तर के भूकंप महसूस किए गए थे। लगातार आ रहे इन झटकों से यह सवाल उठ रहा है कि क्या इलाके में किसी बड़े भूकंप की संभावना तो नहीं?

क्यों आते हैं भूकंप?

धरती के नीचे सात टेक्टोनिक प्लेट्स होती हैं। ये प्लेट्स हमेशा हलचल में रहती हैं और कभी-कभी एक-दूसरे से टकरा जाती हैं, दूर हटती हैं या एक-दूसरे के नीचे घुस जाती हैं। जब इन प्लेट्स के बीच ऊर्जा का संतुलन बिगड़ता है तो यह ऊर्जा सतह तक पहुंचती है और भूकंप के रूप में ज़मीन को हिला देती है।

क्या होता है रिक्टर स्केल?

भूकंप की तीव्रता को मापने के लिए रिक्टर मैग्नीट्यूड स्केल का इस्तेमाल किया जाता है। यह स्केल 1 से 9 या उससे ऊपर तक हो सकती है।

  • 1.0 से 3.9 तक के भूकंप हल्के माने जाते हैं।

  • 4.0 से 4.9 के बीच मध्यम तीव्रता होती है, जिससे घरों में झूमके या खिड़कियां हिल सकती हैं।

  • 5.0 से ऊपर के भूकंप में नुकसान की आशंका बढ़ जाती है।

  • 7.0 से अधिक तीव्रता के भूकंप भारी तबाही ला सकते हैं।

  • 9.0 या उससे ज्यादा के भूकंप दुर्लभ होते हैं लेकिन विनाशकारी होते हैं।

कितनी तीव्रता कितनी खतरनाक होती है?

तीव्रता असर
0-1.9 सिर्फ सीस्मोग्राफ़ से पता चलता है
2-2.9 हल्का कंपन महसूस होता है
3-3.9 ट्रक गुजरने जैसा एहसास
4-4.9 खिड़कियां टूट सकती हैं, चीजें गिर सकती हैं
5-5.9 फर्नीचर हिलता है, दरारें पड़ सकती हैं
6-6.9 ऊपरी मंजिलों को नुकसान, नींव दरक सकती है
7-7.9 इमारतें गिर सकती हैं, पाइप लाइनें फट सकती हैं
8-8.9 पुल गिर सकते हैं, ज़मीनी तबाही
9+ भयावह तबाही, सुनामी की आशंका

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News