‘डेली मेल’ ने भ्रष्टाचार के झूठे आरोप के लिए प्रधानमंत्री शहबाज से मांगी माफी

punjabkesari.in Friday, Dec 09, 2022 - 01:07 AM (IST)

इस्लामाबाद, आठ दिसंबर (भाषा) एक प्रमुख ब्रिटिश प्रकाशन और समाचार वेबसाइट ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से 2019 में प्रकाशित एक लेख में ‘त्रुटि’ के लिए माफी मांगी है, जिसमें उसने प्रधानमंत्री पर ‘ब्रिटिश विदेश सहायता धनराशि चुराने’ का आरोप लगाया था। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

ब्रिटिश प्रकाशन ‘द मेल ऑन संडे’ और समाचार साइट ‘मेल ऑनलाइन’ ने बृहस्पतिवार को शहबाज से माफी मांगी।

खोजी पत्रकार डेविड रोज द्वारा लिखित उक्त समाचार को अब प्रकाशन की वेबसाइट और अन्य मंचों से हटा दिया गया है।

‘डॉन’ अखबार ने बताया कि 14 जुलाई, 2019 को प्रकाशित लेख में दावा किया गया था कि शहबाज ने 2005 के भूकंप के बाद लोगों के पुनर्वास के लिए ब्रिटेन के डिपार्टमेंट फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (डीएफआईडी) द्वारा प्रदान किए गए धन का गबन किया था, जब वह पंजाब के मुख्यमंत्री थे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News