न्याय विभाग ने ट्रंप की संपत्ति की तलाशी से जुड़े हलफनामे को सार्वजनिक करने से इनकार किया

punjabkesari.in Tuesday, Aug 16, 2022 - 04:13 PM (IST)

वाशिंगटन, 16 अगस्त (एपी) अमेरिकी न्याय विभाग ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फ्लोरिडा स्थिति संपत्ति के तलाशी वारंट से संबंधित हलफनामे को सार्वजनिक करने की मांग को सोमवार को खारिज करते हुए कहा कि जांच में अत्यधिक गोपनीय सामग्री होने के साथ ही दस्तावेज में गवाहों के बारे में संवेदनशील जानकारी है।

ट्रंप ने मंगलवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में आह्वान किया कि पारदर्शिता के हित में यह हलफनामा जारी किया जाना चाहिए।

न्याय विभाग ने इस मांग को खारिज कर दिया क्योंकि अभियोजकों ने कहा कि जांच में अत्यधिक गोपनीय सामग्री होने के साथ ही दस्तावेज में गवाहों के बारे में संवेदनशील जानकारी है और इसे सार्वजनिक करने से जारी आपराधिक जांच को नुकसान पहुंचेगा।
अदालत के रिकॉर्ड में इस बारे में विशेष विवरण नहीं दिया गया कि दस्तावेज में कौन सी संवेदनशील जानकारी है।

एपी नेत्रपाल पवनेश पवनेश 1608 1612 वाशिंगटन

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News