ब्लिंकन जी-20 के सम्मेलन में चीन के विदेश मंत्री से मिलेंगे

punjabkesari.in Wednesday, Jul 06, 2022 - 12:02 AM (IST)

वाशिंगटन, पांच जुलाई (एपी) अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इस हफ्ते इंडोनेशिया में होने जा रही जी 20 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में अपने चीन के समकक्ष वांग यी के साथ वार्ता करेंगे।

विदेश विभाग ने मंगलवार को एक बयान में बताया कि ब्लिंकन बाली में जी-20 देशों की बैठक में चीन के विदेश मंत्री यी से मुलाकात करेंगे।

बयान में ब्लिंकन और रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के बीच मुलाकात होने की किसी संभावना का कोई ज़िक्र नहीं है। बता दें कि लावरोव भी जी-20 की बैठक में शामिल होंगे।

ब्लिंकन और लावरोव की आखिरी बार मुलाकात इस साल जनवरी में स्विट्जरलैंड के जिनेवा में हुई थी और यह निष्फल साबित हुई थी, क्योंकि एक महीने बाद ही रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया था।

वहीं अमेरिका और चीन के रिश्तों में खींचतान बनी रहती है।

एपी नोमान वैभव वैभव 0607 0001 वाशिंगटन

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News