कोविड-19 : पाकिस्तान में 15 साल से अधिक उम्र के बच्चों को दिया जाएगा फाइजर का टीका

punjabkesari.in Sunday, Sep 12, 2021 - 10:45 AM (IST)

इस्लामाबाद, 11 सितंबर (भाषा) पाकिस्तान ने शनिवार को घोषणा की कि देश में 15 साल से अधिक उम्र के बच्चों को फाइजर के टीके की खुराक दी जाएगी। पाकिस्तान में कोविड-19 के 3480 नए मामले आए जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,201,367 हो गई है।

कोरोना वायरस रोधी शीर्ष निकाय नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) ने इस संबंध में बैठक के बाद बताया कि 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों को फाइजर के कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी जाएगी। इस आयु वर्ग के छात्रों का टीकाकरण करने के लिए मोबाइल टीकाकरण दल स्कूलों और कॉलेजों में जाएंगे।

पिछले महीने छात्रों को टीके की खुराक देने के लिए टीकाकरण की उम्र 18 से घटाकर 17 कर दी गई थी, लेकिन अब इसे और कम कर दिया गया है ताकि अधिक से अधिक छात्रों का टीकाकरण हो सके।

एनसीओसी प्रमुख असद उमर ने कहा है कि पाकिस्तान इस साल के अंत तक करीब सात करोड़ लोगों का टीकाकरण करने के लिए प्रतिबद्ध है। अब तक 2.16 करोड़ से अधिक लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है और 5.08 करोड़ से अधिक लोगों को टीके की एक खुराक दी जा चुकी है।

इस बीच कोविड-19 से 82 और लोगों की मौत हुई है, जिससे मृतक संख्या 26,662 हो गई है। अब तक 1,082,988 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि संक्रमण दर 5.51 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 3480 नए मामले सामने आए जिससे राष्ट्रीय स्तर पर संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,201,367 हो गई है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News