अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि ने कहा, ऑस्ट्रेलिया, चीन के बीच व्यापार स्थिति पर बारीक निगाह

punjabkesari.in Thursday, Jul 22, 2021 - 11:47 AM (IST)

वाशिंगटन, 22 जुलाई (भाषा) अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कैथरीन ताई ने कहा कि चीन और ऑस्ट्रेलिया के बीच व्यापार की स्थिति पर अमेरिका करीब से नजर रखे हुए है।

उन्होंने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के व्यापार, पर्यटन और निवेश मंत्री डैन तेहान के साथ बैठक के दौरान यह टिप्पणी की।

एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा गया कि ताई ने तेहान को बताया कि अमेरिका इस साझा चुनौती से निपटने के लिए ऑस्ट्रेलिया के साथ खड़ा है और नियमों पर आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यापार का समर्थन करता है।

बयान के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच द्विपक्षीय व्यापार संबंधों के महत्व और मजबूती पर चर्चा हुई, जो अमेरिकी-ऑस्ट्रेलिया मुक्त व्यापार समझौते पर आधारित है।

दोनों देश डिजिटल व्यापार नीति तैयार करने पर भी सहमत हुए, जिससे डिजिटल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिले और श्रमिकों की जरूरत भी पूरी हो।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News