बहुराष्ट्रीय कंपनियों का गठबंधन भारत को जीवन रक्षक उत्पादों की आपूर्ति में जुटा है: डेलॉयट

punjabkesari.in Monday, Apr 26, 2021 - 11:26 PM (IST)

वाशिंगटन, 26 अप्रैल (भाषा) परामर्श और अन्य सेवाएं देने वाली कंपनी डेलॉयट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पुनीत रंजन ने सोमवार को कहा कि बहुराष्ट्रीय कंपनियों का गठबंधन भारत में कोरोना वायरस मामलों में रिकार्ड वृद्धि को देखते हुए जीवन रक्षक चिकित्सा किट और उपकरणों की तत्काल आपूर्ति करने पर ध्यान देने को लेकर सहमति जतायी है। उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी तत्काल 1,000 ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर भेजने की प्रक्रिया में है।
रंजन ने कहा कि भारत को जीवन रक्षक चिकित्सा किट और उपकरणों की तत्काल आपूर्ति के लिये अमेरिका की अन्य कंपनियों के साथ समुचित समन्वय किया जा रहा है।

डेलॉयट के भारतीय-अमेरिकी सीईओ ने लिंक्ड इन पोस्ट में कहा है, ‘‘बहुराष्ट्रीय कंपनियों के गठबंधन ने ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर और जनरेटर्स, टेलीहेल्थ एप्लीकेशन, घरों पर देखभाल के उपकरण और महत्वपूर्ण दवाओं की तत्काल डिलिवरी पर ध्यान देने को लेकर सहमति जतायी है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे देश की जो तस्वीर सामने आयी है, वह काफी दु:खद है। दुनिया के दूसरे लोग भी इसे देख रहे हैं। मेरा मन हरियाणा में मेरी मां और डेलॉयट इंडिया के हमारे 50,000 पेशेवर सहयोगियों पर लगा है जो हमारे परिवार के सदृश्य हैं। उनमें से कई इस महामारी से प्रभावित हुए हैं।’’
डेलॉयट शुरूआती योगदान के तहत 1,000 ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर सोमवार को भारत भेजे जा रहे हैं। इसके अलावा इस सप्ताह के अंत तक 11,000 ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर और भेजे जाएंगे।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News