ईरान ने अमेरिकी सैन्य अड्डे और शीर्ष जनरल पर हमले की धमकी दी

punjabkesari.in Sunday, Mar 21, 2021 - 08:59 PM (IST)

वाशिंगटन, 21 मार्च (एपी) अमेरिका को दो खुफिया अधिकारियों ने कहा है कि ईरान ने देश की राजधानी वाशिंगटन में स्थित सेना के अड्डे फोर्ट मैकनैयर पर हमला करने और सेना के वाइस चीफ ऑफ स्टाफ की हत्या की धमकी दी है।

खुफिया अधिकारियों ने बताया कि जनवरी में राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने एक संदेश को पकड़ा था जिसमें ईरान के रेवलूशनेरी गार्ड अमेरिकी अड्डे पर हमले को लेकर बात कर रहे थे तथा वे जिस तरीके के हमले की बात कर रहे थे, ये अक्टूबर 2000 में हुए आत्मघाती हमले जैसा था, जिसमें एक छोटी नौका यमन के अदन की बंदरगाह पर नौसेना विध्वंसक जहाज के पास पहुंची और विस्फोट कर दिया। इस घटना में 17 नाविकों की मौत हुई थी।

खुफिया अधिकारियों ने जनरल जोफेस एम मार्टिन की जान को भी खतरा बताया है और सैन्य अड्डे में घुसपैठ करने की योजना के बारे में भी जानकारी दी है।
अमेरिकी रक्षा मुख्यालय, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद और एनएसए ने एसोसिएटिड प्रेस द्वारा संपर्क करने पर कोई जवाब नहीं दिया और इस खबर पर टिप्पणी करने से इनकार किया है।

एपी नोमान राजकुमार राजकुमार 2103 2104 वाशिंगटन

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News