वाशिंगटन की सुरक्षा के लिए अधिक संख्या में नेशनल गार्ड बुलाने के लिए गवर्नरों से किया जा रहा है संपर्क

punjabkesari.in Friday, Jan 15, 2021 - 11:00 PM (IST)

वाशिंगटन, 15 जनवरी (एपी) अमेरिकी रक्षा विभाग के अधिकारी विभिन्न प्रांतों के गवर्नरों से संपर्क साधकर संसद भवन परिसर और शहर की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त संख्या में नेशनल गार्ड के कर्मियों को वाशिंगटन भेजने का अनुरोध कर रहे हैं।

मामले से जुड़े रक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कानून प्रवर्तन एजेंसियां और अन्य अधिकारियों का मानना है कि उन्हें सुरक्षा के लिए नेशनल गार्ड के करीब 25,000 कर्मियों की जरूरत होगी और इस संख्या में भी वृद्धि भी हो सकती है।

शुक्रवार की सुबह तक अधिकारियों को विभिन्न प्रांतों से प्राप्त सूचना के अनुसार, उनके पास नेशनल गार्ड के 22,000 कर्मी उपलब्ध होंगे।

यह कदम ट्रंप समर्थकों द्वारा हाल में अमेरिकी संसद भवन पर किए गए हमले से उत्पन्न स्थिति के चलते उठाया जा रहा है।

एपी
अर्पणा नेत्रपाल नेत्रपाल 1501 2256 वाशिंगटन

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News