एशिया सोसायटी ने बाइडेन से भारत के साथ संबंधों का दायरा को बढ़ाने का आग्रह किया

punjabkesari.in Wednesday, Jan 06, 2021 - 02:13 AM (IST)

वाशिंगटन, पांच जनवरी (भाषा) एशिया सोसायटी ने कहा है कि आने वाले बाइडेन प्रशासन के पास भारत के साथ नैसर्गिक साझेदारी को बढ़ावा देने का वास्तविक अवसर है। सोसायटी ने निर्वाचित राष्ट्रपति बाइडेन से स्वास्थ्य, डिजिटल और जलवायु सहयोग के क्षत्र में द्विपक्षीय साझेदारी का दायरा बढ़ाने की अपील की है।

सोसायटी ने कहा कि बाइडेन के पास भारत के साथ व्यापक साझेदारी कायम कर रिश्तों को मजबूत करने और उन्हें आगे ले जाने का अवसर है, जो एशिया में अमेरिकी नीति के कम आ सकता है। सोसायटी ने बाइडेन से एक ऐसे वाणिज्यिक एजेंडे पर चलने का अनुरोध किया जिसमें सुधारों और खुलेपन पर जोर दिया गया हो।

एशिया सोसायटी ने अपनी एक रिपोर्ट में ये बातें कही हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News