कुरैशी से मिले वरिष्ठ अफगान अधिकारी, शांति प्रक्रिया, द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की

punjabkesari.in Monday, Sep 28, 2020 - 10:34 PM (IST)

इस्लामाबाद, 28 सितंबर (भाषा) अफगानिस्तान के वरिष्ठ शांति अधिकारी अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने सोमवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से मुलाकात की और उनसे अफगान शांति प्रक्रिया, द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की।

पाकिस्तान की तीन दिवसीय यात्रा पर सोमवार को इस्लामाबाद आए अब्दुल्ला ने बताया कि कुरैशी के साथ उनकी सकारात्मक बातचीत हुई।

हाई काउंसिल फॉर रिकांसिलिएशन ऑफ अफगानिस्तान के प्रमुख अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘‘हमने शांति प्रक्रिया, दोहा में चल रही अंतर-अफगान वार्ता और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने पर चर्चा की।’’
उच्चस्तरीय समिति के साथ पाकिस्तान आए अब्दुल्ला, प्रधानमंत्री इमरान खान और राष्ट्रपति आरिफ अल्वी से भी मिलेंगे।

पाकिस्तान के विदेश विभाग ने ट्वीट किया कि बैठक के दौरान अब्दुल्ला और कुरैशी ने आशा जताई कि उनकी यात्रा से द्विपक्षीय संबंधों के नए आयाम खुलेंगे, संबंध मजबूत होंगे और अफगान शांति प्रक्रिया पर समान समझ विकसित होगी।

कुरैशी ने इस बात पर जोर दिया कि पाकिस्तान हमेशा से कहता रहा है कि अफगान संघर्ष का कोई सैन्य समाधान नहीं है और उसने हमेशा सभी पक्षों को अफगानिस्तान के नेतृत्व में और उसके द्वरारा चलायी जा रही प्रक्रिया के तहत राजनीतिक समाधान पर पहुंचने के लिए प्रेरित किया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News