पाकिस्तान के विदेश और रक्षा मंत्री ने एलओसी का दौरा किया

punjabkesari.in Monday, Aug 03, 2020 - 05:53 PM (IST)

इस्लामाबाद, तीन अगस्त (भाषा) पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और रक्षा मंत्री परवेज खटक ने सोमवार को नियंत्रण रेखा का दौरा किया जहां सेना ने उन्हें हालिया स्थिति से अवगत कराया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।


दोनों मंत्रियों के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रधानमंत्री के विशेष सहायक मोइद युसूफ भी थे। उन्होंने चिरी कोट सेक्टर का दौरा किया।


एलओसी दौरे से पहले जारी वीडियो संदेश में कुरैशी ने कहा कि वह रक्षा मंत्री के साथ नियंत्रण रेखा का दौरा कर रहे हैं ताकि कश्मीरी लोगों के साथ एकजुटता प्रदर्शित कर सकें।


अधिकारियों ने बताया कि दोनों मंत्रियों ने चिरी कोट सेक्टर का दौरा किया जहां सेना ने उन्हें नियंत्रण रेखा के नवीनतम हालात से अवगत कराया।


भारत ने पाकिस्तान को अपने दृढ़ रूख से अवगत करा दिया है कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News