चीन में आयातित खाद्य वस्तुओं की कोविड-19 जांच बढ़ाई गई

punjabkesari.in Saturday, Jul 11, 2020 - 04:14 PM (IST)

बीजिंग,11 जुलाई (एपी) चीन में कोविड-19 के नये मामलों में तेजी से कमी आई है और अब अधिकारी आयातित खाद्य वस्तुओं से संक्रमण फैल सकने की ओर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं तथा उनकी जांच बढ़ा दी है।
बीजिंग में जून में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार होने के बाद से यह चिंता बढ़ गई है। यहां संक्रमण के नये मामलों को शहर के सबसे बड़े थोक कारोबार बाजार से जोड़ कर देखा जा रहा है।
देश में आने वाली खाद्य वस्तुओं की खेप की जांच बढ़ा दी गई है।
इस बीच, शुक्रवार को सीमा शुल्क अधिकारियों ने कहा कि वे इक्वाडोर के तीन झींगा उत्पादकों से आयात रोक रहे हैं क्योंकि उनकी हालिया खेप की जांच में वायरस पाया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि तीन जुलाई को वस्तुओं की पैकेजिंग के बाहरी आवरण पर कोरोना वायरस पाया गया। हालांकि, अंदरूनी पैकेजिंग और झींगा की कोविड-19 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई। इन तीनों कंपनियों से 12 मार्च के बाद प्राप्त हुए उत्पादों को लौटा देने या नष्ट कर देने का आदेश दिया गया है।
एपी सुभाष नीरज नीरज 1107 1537 बीजिंग

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News