अमेरिकी नियामक ने वायरस के लिए मलेरिया की दवा के सीमित इस्तेमाल को स्वीकृति दी

punjabkesari.in Monday, Mar 30, 2020 - 04:41 PM (IST)

वाशिंगटन, 30 मार्च (एएफपी) अमरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज के लिए आपातकाल में मलेरिया की दो दवाओं के सीमित प्रयोग को स्वीकृति दी है।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इन दो दवाओं को महत्त्वपूर्ण बदलाव लाने वाला कहा था।

रविवार को प्रकाशित एक बयान में, अमेरिका स्वास्थ्य एवं मानवीय सेवा मंत्रालय ने राष्ट्रीय संचय में दिए गए क्लोरोक्विन और हाइड्रोक्लोरोक्विन समेत अन्य दवाओं के हालिया दान की विस्तृत जानकारी दी। इन दोनों दवाओं के कोविड-19 मरीजों के इलाज में प्रयुक्त हो सकने की संभावना की जांच हो रही है।

मंत्रालय ने बताया कि एफडीए ने इन्हें “वितरित करने और डॉक्टरों द्वारा अस्पताल में भर्ती कोविड-19 के किशोर एवं वयस्क मरीजों के लिए लिखे जाने को उचित बताया है जब नैदानिक परीक्षण उलब्ध न हो या संभव न हो।”
ट्रंप ने पिछले हफ्ते कहा था कि दोनों दवाएं “ईश्वर का तोहफा” हो सकती हैं। हालांकि वैज्ञानिक बार-बार आगाह करते रहे कि अप्रमाणित इलाजों को बढ़ा-चढ़ा कर बताने से खतरा पैदा हो सकता है।
अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ एंथनी फॉसी समेत कई अनुसंधानकर्ताओं ने छोटे-छोटे अध्ययनों के वृहद परीक्षणों से प्रमाणित न हो जाने तक लोगों से सतर्क रहने को कहा है।

देश के दो चिकित्सीय संस्थान - राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान और बायोमेडिकल उन्नत शोध एवं विकास प्राधिकरण फिलहाल इन परीक्षणों की योजना पर काम कर रहे हैं।

वैज्ञानिक समुदाय के कुछ लोगों को डर है कि दवा को लेकर ट्रंप के दावे से उन मरीजों के लिए इसकी कमी हो जाएगी जो लूपस और रियोमेटोइड अर्थराइटिस से पीड़ित हैं। इन दोनों बीमारियों के इलाज के लिए ये दवाएं स्वीकृत हैं।

एएफपी
नेहा मनीषा मनीषा 3003 1238 वाशिंगटन

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News