इंडोनेशिया में चुनाव के बाद भड़की हिंसा, हजारों प्रदर्शनकारी गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, May 22, 2019 - 01:00 PM (IST)

जकार्ताः इंडोनेशिया में राष्ट्रपति चुनाव में शिकस्त हुए उम्मीदवार के समर्थक राजधानी जकार्ता में सुरक्षा बलों से भिड़ गए और उन्होंने पुलिस की एक इमारत तथा गाड़ियों में आग लगा दी। राष्ट्रीय पुलिस प्रवक्ता डेडी प्रसित्यो ने बताया कि प्रदर्शनकारी मंगलवार रात हिंसक हो गए और हिंसा रातभर जारी रही। बुधवार को हजारों लोगों को हिरासत में लिया गया।

कोम्पास टीवी में दिखाया गया है कि प्रदर्शनकारी पथराव कर रहे हैं। अर्द्धसैनिक पुलिस की इमारत में आग लगी हुई और शहर के मध्य इलाके में सैकड़ों दंगा पुलिस तैनात हैं। इंडोनेशिया के चुनाव आयोग ने मंगलवार को कहा था कि राष्ट्रपति जोको विडोडो ने 17 अप्रैल को चुनाव में जीत हासिल की है।

वह दूसरे कार्यकाल के लिए 55.5 प्रतिशत मतों के साथ निर्वाचित हुए हैं। उनके प्रतिद्वंद्वी पूर्व जनरल प्रबोवो सुबियांतो ने चुनाव नतीजे मानने से इनकार कर दिया और खुद को विजेता घोषित कर दिया। उनकी योजना चुनाव को संवैधानिक अदालत में चुनौती देने की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News