चीनी प्रोजैक्ट CPEC का विरोध, बाल्टिस्तान में सड़कों पर उतरे लोग

punjabkesari.in Sunday, Jul 30, 2017 - 12:33 PM (IST)

इस्लामाबादः गिलगित-बाल्टिस्तान में लोगों ने चीन और उसके सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स में से एक CPEC का जोरदार विरोध किया है। गिलगित बाल्टिस्तान कश्मीर का हिस्सा है और इसपर पाक जबरन कब्जा जमाए बैठा है। ये हिस्सा POK में आता है।

चीन का CPEC प्रोजैक्ट पीओके से होकर गुजरता है, इसीलिए भारत इसका विरोध कर रहा है। चीन POK में अवैध तरीके से निर्माण कार्यों में लगा हुआ है।
गिलगित-बाल्टिस्तान में इसके खिलाफ सड़कों पर उतरे लोगों ने चीन के प्रोजेक्ट का ये कहते हुए विरोध किया है कि सीपीईसी आर्थिक असमानता को बहुत बढ़ा देगा। इसके अलावा ये पर्यावरण पर बेहद बुरा असर डाल रहा है। लोगों का कहना है कि चीन अपने पैसों का इस्तेमाल कर प्रकृति के साथ छेड़छाड़ कर रहा है।
PunjabKesari
गौरतलब है कि चीन  करीब 50 अरब डॉलर की लागत से पाकिस्तान में इकानॉमिक कॉरिडोर बना रहा है, जिसके पूरा होने के बाद चीन की ग्वादर बंदरगाह पर सीधी पकड़ होगी और वो अरब सागर में हस्तक्षेप करने तक की हैसियत में आ जाएगा। इस रूट के माध्यम से चीन की मिडिल-ईस्ट और अफ्रीकी देशों तक सीधी पहुंच हो जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News