दक्षिणी चीन सागर का सैन्यीकरण रोके चीन :अमरीका

punjabkesari.in Thursday, Feb 18, 2016 - 01:19 PM (IST)

वाशिंगटन:अमरीका ने चीन से विवादित दक्षिणी चीन सागर का सैन्यीकरण न किए जाने की अपील करते हुए अन्य देशों से भी कहा है कि वे अपने क्षेत्रीय विवादों को अंतरराष्ट्रीय कानूनों के मुताबिक निपटाए ।अमरीकी रक्षा मंत्रालय मुख्यालय पेंटागन के प्रवक्ता नेवी कमांडर बिन अरबन की ओर से जारी बयान में कहा गया कि इमैजसेट इंटरनेशनल पर प्रकाशित तस्वीरों से संकेत मिल रहा है कि चीन ने दक्षिणी चीन सागर में जमीन से आकाश में मार करने वाली आधुनिक मिसाइलें तैनात की है ।

चीन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में तनाव और बढ़ता जा रहा है । बयान के मुताबिक दक्षिण चीन सागर के एक द्वीप पर अपना दावा जताने वाले ताइवान और वियतनाम से भी अपील की गई कि वे अपने दावों को लेकर उपजे विवादों को अंंतरराष्ट्रीय कानूनों के तहत निपटाएं तथा क्षेत्र में शांति बनाए रखें । उन्होंने कहा, ‘‘ हमने चीन से विवादित क्षेत्र में नए निर्माण कार्य रोकने तथा सैन्यीकरण न किए जाने के लिए कहा है।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News