जल्द ही राष्ट्रपति शी के साथ होगी शिखर वार्ता : ट्रंप

punjabkesari.in Tuesday, Feb 26, 2019 - 01:05 AM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप  ने सोमवार को कहा कि वह जल्द ही अपने चीनी समकक्ष शी चीनफिंग के साथ ‘‘एक महत्वपूर्ण शिखर वार्ता’’ करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने चीन के साथ एक नया व्यापार सौदा करने का भी संकेत दिया।

एक उच्चाधिकार प्राप्त चीनी व्यापार प्रतिनिधिमंडल लियू ही के नेतृत्व में अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटहाइजर के नेतृत्व वाली अमेरिकी टीम के साथ चार दिनों तक व्यापक वार्ता करने के बाद रविवार को वाशिंगटन से रवाना हो गया। ट्रंप  ने कहा कि चीनी व्यापार प्रतिनिधिमंडल चर्चा करने के लिए जल्द एकबार फिर से वापस आएगा। पिछले कुछ समय से अमेरिका और चीन के बीच व्यापार को लेकर तनाव बढ़ गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News