Fed चेयरमैन पॉवेल को हटाने की तैयारी में राष्ट्रपति ट्रंप!, दिए ये बड़े संकेत

punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 01:53 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के बीच चल रही खींचतान एक बार फिर सुर्खियों में है। हालिया जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति ट्रंप ने कई महीनों से निजी बैठकों में पॉवेल को उनके मौजूदा कार्यकाल की समाप्ति से पहले हटाने की संभावना पर विचार किया है। हालांकि उन्होंने इस संबंध में अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है।

सूत्रों की मानें तो फ्लोरिडा स्थित ट्रंप के निजी क्लब मार-ए-लागो में हुई बैठकों के दौरान पूर्व फेड गवर्नर केविन वॉर्श को पॉवेल की संभावित जगह लेने के विकल्प के तौर पर चर्चा में लाया गया है। वॉर्श, जो जॉर्ज डब्ल्यू. बुश प्रशासन के दौरान फेड बोर्ड के सदस्य रह चुके हैं, ट्रंप के विचारों के करीब माने जाते हैं, खासकर मौद्रिक नीति पर।

US Fed की "स्वतंत्रता" पर ट्रंप को आपत्ति 
पिछले कुछ वर्षों से ट्रंप फेड की स्वतंत्रता और चेयरमैन पॉवेल की निर्णय प्रक्रियाओं की सार्वजनिक रूप से आलोचना करते आ रहे हैं। उनका कहना है कि फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में समय पर कटौती नहीं की, जिससे अमेरिका की आर्थिक गति प्रभावित हुई, खासकर जब ट्रंप प्रशासन टैरिफ नीति और व्यापारिक चुनौतियों से जूझ रहा था।

ट्रंप ने गुरुवार को प्रेस से बात करते हुए दो टूक कहा, "अगर मैं उन्हें बाहर करना चाहता हूं, तो वे बहुत जल्दी बाहर हो जाएंगे। मेरा विश्वास कीजिए।" इससे यह संकेत मिला कि वे पॉवेल की स्थिति से खुश नहीं हैं और उन्हें हटाने की योजना पर गंभीरता से विचार कर सकते हैं।

क्या ट्रंप पॉवेल को हटा सकते हैं?
कानूनी विशेषज्ञों की राय में, फेड चेयरमैन को बिना गंभीर कारणों के कार्यकाल पूरा होने से पहले हटाना मुश्किल है। अमेरिकी केंद्रीय बैंक की स्वतंत्रता को संविधान और लंबे समय से चली आ रही परंपरा द्वारा संरक्षित किया गया है। ऐसे में ट्रंप की यह कोशिश एक संवैधानिक और राजनीतिक बहस को जन्म दे सकती है।

पॉवेल का ट्रैक रिकॉर्ड
2018 में ट्रंप द्वारा नियुक्त किए गए जेरोम पॉवेल को पहले खुद राष्ट्रपति ने चुना था। लेकिन जब पॉवेल ने फेड की नीति में ट्रंप की इच्छा के अनुरूप तेज कटौती नहीं की, तब से दोनों के रिश्तों में खटास आ गई। हालांकि अभी तक पॉवेल को हटाने को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन ट्रंप के हालिया बयानों और बैठकों से यह साफ है कि फेड चेयरमैन की कुर्सी सुरक्षित नहीं मानी जा सकती। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News