डीएनसी हैक प्रकरण पर आेबामा ने रूस को ठहराया जिम्मेदार

punjabkesari.in Wednesday, Jul 27, 2016 - 11:28 AM (IST)

फिलाडेल्फिया: डैमोक्रेटिक नेशनल कमेटी के ईमेल लीक होने के लिए विशेषज्ञों द्वारा रूसी हैकरों को जिम्मेदार ठहराए जाने पर अमरीकी राष्ट्रपति बराक आेबामा ने कहा है कि एेसा संभव है कि रूस अमरीका के राष्ट्रपति चुनाव में हस्तक्षेप की कोशिश कर रहा है । आेबामा ने एनबीसी न्यूज को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘हम जानते हैं कि रूसी लोग हमारे तंत्रों को हैक करते हैं । सिर्फ सरकारी तंत्रों को नहीं, बल्कि निजी तंत्रों को भी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि लीक वगैरह के पीछे के उद्देश्य क्या हैं- मैं सीधे तौर पर नहीं कह सकता ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह जानता हूं कि डोनाल्ड ट्रंप ने बार-बार व्लादिमीर पुतिन की तारीफ की है।’’

साक्षात्कारकर्ता ने कहा कि एेसा लगता है कि आप यह कह रहे हैं कि पुतिन ट्रंप को व्हाइट हाऊस तक पहुंचाने के लिए प्रेरित हो सकते हैं । सवाल के जवाब में आेबामा ने कहा, ‘‘मैं एेसा उन बातों के आधार पर कह रहा हूं, जो ट्रंप ने खुद कही हैं । और मुझे लगता है कि ट्रंप को रूस में काफी अच्छी कवरेज मिली है ।’’ जब उनसे पूछा गया कि क्या रूसी लोग अमरीकी चुनावों को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं, तो आेबामा ने कहा, ‘‘कुछ भी संभव है।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News